हाथरस : नायब तहसीलदार के ड्राइवर ने ली रिश्वत, SDM ने किया सस्पेंड
हाथरस में एक रिश्वत लेने के मामले में एसडीएम सदर ने कार्रवाई की है। तहसील सदर के संग्रह अनुसेवक देवेंद्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। वह नायब तहसीलदार के ड्राइवर के रूप में तैनात थे। मामला चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव पैकवाडा का है। यहां के निवासी कुलदीप कुमार ने कई गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने एक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करवाया है। कुलदीप ने करीब 1 साल पहले तहसील दिवस में शिकायत की थी। लेकिन उनकी शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों से भी गुहार लगाई। उन्होंने अवैध कब्जे को हटाने की मांग की।
दस हजार रुपए की थी डिमांड..
कुलदीप का आरोप है कि नायब तहसीलदार के चालक ने उनसे 5000 रुपये की रिश्वत ली और यह कहा था कि इस पूरे काम में दस हजार रुपए लगेंगे। इस पर उन्होंने पांच हजार रुपए नायब तहसीलदार हाथरस के ड्राइवर को दिए थे। इस लेन-देन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि यह वीडियो पुराना था। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम सदर ने कार्रवाई की। मामले की जांच तहसीलदार सदर को सौंपी गई है।