4 बच्चे पैदा करो और ले जाओ 32 लाख…
जापान से लेकर चीन तक बर्थरेट तेजी से नीचे गिर रहा है. बुजर्गों की आबादी बढ़ती जा रही है, जिससे कामकाजी युवाओं की कमी हो गई. ये देश युवाओं को बच्चे पैदा करने पर तरह-तरह की सुविधाएं दे रहे हैं. पैसे भी बांटे जा रहे हैं, युवतियों को शहरों से गांवों में भेजा जा रहा है. लेकिन रूस के एक प्रांत ने अपने नागरिकों को अनोखा ऑफर दिया है. पश्चिमी रूस के निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट प्रांत ने युवाओं से 4-4 बच्चे पैदा करने की अपील की है. ये भी कहा है कि सरकार हर बच्चे पर 10 लाख रूबल यानी आठ लाख रुपये देगी.
रूस के निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट प्रांत के गवर्नर ग्लेब निकितिन ने इस ऑफर का ऐलान किया, जिसे युद्ध अध्ययन संस्थान की रिपोर्ट में पब्लिश किया गया है. रूस में भी जन्मदर काफी कम है. यहां फिलहाल जन्म दर प्रति महिला 1.5 बच्चे है, लेकिन सरकार का मानना है कि यह काफी कम है. अगर मौजूदा जनसंख्या को बनाए रखना है तो प्रतिमहिला जन्म दर 2.1 बच्चे होनी चाहिए. सरकार इसे बनाए रखने के लिए पहले ही तमाम तरह के प्रोत्साहन दे चुकी है.
क्यों आई ये मुश्किल
रूस यूक्रेन के साथ युद्ध में दो साल से फंसा हुआ है. वहां युद्ध में तमाम युवा सैनिक मारे गए हैं. कई अन्य भी गोला बारूद की वजह से हताहत हुए हैं. इसकी वजह से रूस की जनसंख्या में तेजी से गिरावट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की जनसंख्या सितंबर 2024 में पिछले 25 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. यह देखकर वहां की सरकार टेंशन में आ गई है. रूस जिस तरह के हालात से गुजर रहा है, उसे सैन्य बल की सख्त जरूरत है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जनसांख्यिकीय गिरावट को बहुत बड़ी चुनौती बताया है. इसलिए सरकार ने ऑफर देना शुरू कर दिया है.
क्या है ऑफर
रिपोर्ट के मुताबिक, पहले और दूसरे बच्चे के लिए पैसा केंद्र सरकार की ओर से दिया जाएगा. जबकि तीसरे और चौथे बच्चे के लिए पैसा राज्य सरकार देगी. सबसे बड़ी बात इसके लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है. यह ऑफर सिर्फ 18 से 23 साल की युवतियों के लिए पेश किया गया है. इसके तहत रूस की राजधानी मास्को में प्रोग्राम भी किए गए हैं. लोगों को इसके बारे में बताया जा रहा है. रूसी स्वास्थ्य मंत्री येवगेनी शेस्टोपालोव पहले ही लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे चुकी हैं.