News

हजारीबाग : अवैध कोयला खनन के कारण हादसा

हजारीबाग (दीपक कुमार मोदी), लोकसभा क्षेत्र रामगढ़ के करमा प्रोजेक्ट क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के कारण हुआ यह भीषण हादसा बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। कई श्रमिकों के खदान में फंसे होने की आशंका ने पूरे क्षेत्र को चिंता और शोक में डुबो दिया है।

मैं इस गंभीर दुर्घटना में प्रभावित सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि सभी श्रमिक सकुशल बाहर निकाले जाएँ।

यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि उस भ्रष्ट और लापरवाह व्यवस्था की भयावह सच्चाई है, जो अवैध खनन जैसे घातक गतिविधियों पर आँख मूंदे बैठी है। सीसीएल द्वारा बंद घोषित खदान में अवैध खनन जारी रहना, प्रशासनिक मिलीभगत या घोर उदासीनता को उजागर करता है।

इस मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच हो, दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और पीड़ित परिवारों को तत्काल व पर्याप्त मुआवज़ा प्रदान किया जाए।

मौके पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल जी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *