google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

हजारीबाग : संघ को दिया शानदार आधुनिक सभागार का तोहफ़ा

हजारीबाग, बार एसोसिएशन भवन के ऊपरी तल्ले में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नहीं वर्तमान विधायक कार्यकाल के विधायक निधि की राशि करीब 34 लाख रुपए से नवनिर्मित आकर्षक और कई सुविधाओं से सुसज्जित एक शेड पर बना बेहद सुंदर सभागार का शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर, फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान हजारीबाग बार संघ की युवा अधिवक्ता दीपशिखा ने अपने साथी अधिवक्ता के साथ मां शारदे की वंदना की। जिसके बाद हजारीबाग बार संघ द्वारा सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर, स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया। स्वागत भाषण हजारीबाग बार संघ के अध्यक्ष राजकुमार (राजू) ने देते हुए यह सभागार सिर्फ एक सभागार नहीं बल्कि हम अधिवक्ताओं के सपनों का आधार है जो पूरा होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सपने को साकार करने के लिए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने जो योगदान दिया है वह अतुलनीय है। उन्होंने इस भवन के सपने को साकार होने की गाथा को स्पष्टता से सबों के बीच रखा और कहा कि एक अधिवक्ता के शादी समारोह में वर्तमान के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद और हजारीबाग सदर के ने निवर्तमान विधायक मनीष जायसवाल से हम संघ के अधिकारियों की मुलाकात हुई और हमने जैसे ही उन्हें यह प्रस्ताव दिया उन्होंने ना सिर्फ सहर्ष स्वीकार किया बल्कि इसके बजट में कई बार वृद्धि करते हुए इसके शानदार निर्माण के लिए करीब 34 लाख का मद आवंटित किया। यह उनके अधिवक्ताओं के प्रति दरियादिली का घोतक है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संघ के भवन में एक-एक ईंट भाजपा के जनप्रतिनिधियों की देन है। उन्होंने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि इस भवन का पहला वैधानिक कार्यक्रम वन नेशन वन इलेक्शन पर आधारित होगा।

बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण में थोड़ा समय अधिक ज़रूर लगा लेकिन सभागार के स्वरूप को देख ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी बैंक्वेट हॉल में हम बैठे हो। अधिवक्ता संघ ने मद का सदुपयोग किया और एक अच्छा सभागार का निर्माण बार भवन में कराया इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। आप अधिवक्ता पेड़ के छाव तले बैठकर न्यायपालिका में जरूरतमंदों को न्याय दिलाने का काम करते हैं तो हमारा भी यह उत्तरदायित्व है कि बतौर एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि हम आपको बेहतर आधारभूत संरचना प्रदान करें। आपके आग्रह पर हमने एक प्रयास किया और अब इस प्रयास पर राज्य सरकार भी जाग रही है जल्द ही राज्य सरकार के मध्य से इस संघ परिषद में एक सुंदर भवन का निर्माण होगा जिससे आप सबों को और आपके पास आने वाले लोगों को बड़ी राहत होगी। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो हमेशा चलता रहेगा लेकिन आपने अपने प्रयास से जिस प्रकार आधारभूत संरचना को बढ़ाया है वह निश्चित रूप से काबिले तारीफ है। हजारीबाग बार संघ हजारीबाग के लिए आन बान और शान है और हजारीबाग एक बहुत पुराना कमिश्नरी टाउन है। ऐसे यहां स्पेशल कोर्ट बढ़ें इस दिशा में हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा ताकि अधिवक्ताओं का कार्य और उनका आमदनी भी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि इस संघ से जुड़े कई लोग यहां बैठे हैं जिनके सानिध्य में मुझे पलने बढ़ने और उनके मार्गदर्शन में समाजसेवा का कार्य करते हुए सांसद बनकर आने का सौभाग्य मिला है। इस सभागार के उद्घाटन के अवसर पर यहां बैठी बड़ी तादाद में महिलाएं और जूतियां को देख संतुष्टि हो रही है कि आप इस बार की सदस्य हैं। बहन/बेटियां इस बार से जुड़ने को ओर प्रेरित हो इस दिशा में हमें उन्हें बेहतर माहौल देना पड़ेगा।

इस शानदार सभागार के लिए आपने अपने संघ से लिफ्ट का इंतजाम किया है हम वचनबद्ध हैं कि जल्द ही इस सभागार को वातानुकूलित और परमानेंट कुर्सियों से लैस करेंगे। ताकि यहां आने वाले वृद्धजनों को सहूलियत हो और आपको गर्मी से राहत मिले एवं यहां बैठकर एक सुखद एहसास हो सके। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग बरसंघ एक ऐतिहासिक धरोहर है और यहां से विकास की परिकल्पना निकलती है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने इस सभागार का निर्माण कराकर अधिवक्ताओं के हितार्थ एक बड़ा कार्य किया है जहां अब आसानी से सैकड़ों लोग एकसाथ बैठकर चिंतन, मंथन और कार्यक्रम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आओ हजारीबाग को कैसे बढ़ाएं इस पर आप अधिवक्ताओं को प्रत्येक महीना एक संगोष्ठी आयोजित करना चाहिए और हम जनप्रतिनिधियों को मार्गदर्शन करना चाहिए ताकि हजारीबाग का सर्वांगीण विकास संभव हो सके ।

झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल के सहयोग से हजारीबाग बार संघ में जितना सुंदर सभागार का निर्माण हुआ है ऐसा पूरे झारखंड में किसी भी बार संघ में अबतक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह तो महज के शुरुआत है आने वाले समय में करीब 5 करोड़ की लागत से यहां राज्य सरकार द्वारा एक बहुमंजिला भवन का निर्माण होगा जिसकी सारी कारवाई पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि यह सभागार हमें मजबूती से एकजुटता से न्यायपालिका में जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने को प्रेरित करेगा। उन्होंने संघ द्वारा चलाए जा रहे अधिवक्ताओं के हित में विभिन्न योजनाओं को विस्तार से रखा और कहा कि संघ अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा ।

इस नए सभागार के उद्घाटन समारोह में मंच संचालन अधिवक्ता संघ के महासचिव सुमन कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ। मंच पर संघ के सह सचिव (प्रशासनिक) दीपक कुमार और (लायब्रेरी) कुणाल कुमार मौजूद रहें। इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष भरत कुमार, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अनुराधा मिश्रा, भैया सुमित सिन्हा, शिवदत्त कुमार, चंद्रिका प्रसाद, गौरी शंकर प्रसाद, मनमीत कुमार, मो. बहज़ाद अनवर, विभव कुमार, डॉ. चंदन कुमार सहित सैकड़ों वरिष्ठ, कनिष्ठ और महिला अधिकावक्तागण मौजूद रहें ।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *