हजारीबाग जलजमाव और गंदगी की चपेट में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र इन दिनों भयावह जलजमाव और गंदगी की चपेट में है। लगातार बारिश और नगर निगम की लापरवाही ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मोहल्लों और वार्डों में जलमग्न सड़कों, जगह-जगह बने खतरनाक गड्ढों और नालियों की सफाई के अभाव में फैली गंदगी ने नागरिकों को बीमारियों की ओर धकेल दिया है।
फॉगिंग और मच्छरनाशक छिड़काव की व्यवस्था ठप होने के कारण मच्छरों का प्रकोप विकराल रूप ले चुका है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
इन्हीं जनहित के मुद्दों को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त श्री योगेंद्र प्रसाद जी से मुलाकात की और एक मांगपत्र सौंपते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।
📄 मांगों में प्रमुखतः:
जलजमाव की स्थिति से शीघ्र निजात
नियमित नाली सफाई की व्यवस्था
फॉगिंग और मच्छरनाशक दवाओं के छिड़काव की तत्काल बहाली
सड़कों की मरम्मत व गड्ढों को भरवाने की कार्यवाही