News

हेल्थ ऑफिसर ने 11वीं की छात्रा से की छेड़खानी, रोज-डे पर प्रपोज किया

Share News
2 / 100

अमरोहा में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) ने एक छात्रा से छेड़खानी की। विरोध करने पर उससे मारपीट की गई। CHO ने रोज डे पर उसे प्रपोज किया था। लड़की ने मना कर दिया तो उसने लड़की के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। उसे धक्का दिया।

उससे मारपीट की। इसके बाद लड़की को छोड़कर कार में बैठकर चला गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। मामला गजरौला क्षेत्र का है। आरोपी बलविंदर उर्फ मोंटी नौनेर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर तैनात है। उसके पिता का नाम कृपाल सिंह है। बलविंदर गांव अल्लीपुर खादर थाना हसनपुर का रहने वाला है।

वहीं पीड़िता कक्षा 11 की छात्रा है। लड़की, आरोपी के सेंटर क्षेत्र के ही एक गांव में रहती है। लड़की वेलनेस सेंटर पर आती-जाती थी। इस कारण दोनों में जान–पहचान हो गई। रोज-डे पर बलविंदर ने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया। उसे प्रपोज किया। लेकिन लड़की ने मना कर दिया। इसके बाद उसने जबरन लड़की को मिठाई खिलाने की कोशिश की। जब छात्रा ने मिठाई खाने से मना कर दिया और उससे बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर मिठाई फेंक दी। लड़की उससे बचकर भागी तो उस पर मिठाई का डिब्बा फेंककर मारा। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें आरोपी सीएचओ, छात्रा से मारपीट अभद्रता करते दिखाई दे रहा है।

वीडियो में एक कार खड़ी दिखाई दे रही है। वीडियो में आरोपी सीएचओ, पीड़िता और एक अन्य लड़का दिख रहा है। आरोपी ने पहले उसे युवक को इसके बाद लड़की को मिठाई खिलाने की कोशिश की। घटना के बाद पीड़िता ने गजरौला थाने पहुंची। आरोपी बलविंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया मामले में कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लेटर भेजा गया है।

2 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *