मेरठ : हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, चुलबुली बातें कर जाल में फंसाती थी
मेरठ में हनीट्रैप गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें एक रागिनी डांसर को गिरोह की सरगना बताया जा रहा है. आरोप है कि गैंग ने एक पूर्व फौजी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी की मांग मलेशियन नंबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए की गई थी. पीड़ित पूर्व सैनिक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रागिनी डांसर और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया और फोन कॉल के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करते थे. मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

