google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

सोनभद्र में ऑनर किलिंग- गुजरात से बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका की जंगल में मिली लाशें

सोनभद्र में प्रेमी-प्रेमिका की ऑनर किलिंग सामने आई है। युवती के भाई ने शादी कराने का झांसा देकर गुजरात से यूपी के मिर्जापुर बुलाया। जहां विंध्याचल धाम में दोनों की शादी कराने की बात कही। इससे पहले ही उसने बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी।

आरोपी ने चलती कार में अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों को पहले बुरी तरह पीटा। फिर दोनों को गोली मार दी। दोनों के चेहरे को बिगाड़ दिए। पहले लड़की के शव को सोनभद्र के जंगल में फेंका और इसके बाद लड़के के शव को 3 किलोमीटर दूर ले जाकर पहाड़ियों से खाई में फेंक दिया।

पुलिस ने 24 सितंबर को लड़की का लहूलुहान शव बरामद किया। वहीं, 5 अक्टूबर को जंगल में प्रेमी का कंकाल मिला। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने प्रेमिका के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी की तलाश जारी है। प्रेमी-प्रेमिका मूलरूप से पटना के रहने वाले थे।

बिहार के पटना की रहने वाली मुन्नी (21) का वहीं के राजू (21) से प्रेम संबंध था। दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसके चलते 6 महीने पहले दोनों घर से भागकर गुजरात चले गए। वहां शादी करने के बाद दोनों साथ रह रहे थे।

इसी दौरान मुन्नी के भाई को दोनों की लोकेशन मिल गई। उसने संपर्क करके दोनों से कहा- वापस लौट आओ, हमें तुम्हारा रिश्ता मंजूर है। हम तुम्हारी शादी धूमधाम से मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में करा देंगे।

24 सितंबर को दोनों गुजरात से यूपी के मिर्जापुर स्टेशन पहुंचे। जहां मुन्नी के भाई ने दोनों को बोलेरो कार से रिसीव किया। विंध्याचल धाम जाने के दौरान भाई ने सोनभद्र के सीमावर्ती इलाके बरकछा मोड़ पर एक अन्य युवक को लिफ्ट के बहाने कार में बैठा लिया।

चलती कार में बहन और उसके प्रेमी को पीटा दोनों युवकों ने प्रेमी-प्रेमिका को चलती कार में लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। इसके बाद हाथीनाला थाना क्षेत्र में भाई ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। पहले मुन्नी के शव को हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा तिराहे के पास जंगल में फेंका। इसके बाद राजू के शव को 3Km दूर दुद्धी के रजखड़ घाटी के पास खाई में फेंककर फरार हो गए।

24 सितंबर को लकड़ी बीनने जंगल में गए युवकों ने मुन्नी का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। युवती के सिर पर गोली लगी थी। चेहरे समेत पूरे शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था।

भांजे ने दर्ज कराई मामा की गुमशुदगी इसी बीच राजू के भांजे ने गुजरात में अपने मामा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि राजू अपनी प्रेमिका मुन्नी के साथ मिर्जापुर आया था। केस मिर्जापुर पुलिस को फॉरवर्ड हुआ तो लोकल पुलिस ने खोजबीन शुरू की। सोनभद्र पुलिस ने 5 अक्टूबर को दुद्धी के रजखड़ घाटी के पास जंगल से राजू का कंकाल बरामद किया।

युवक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें बोलेरो से दो युवक शव को पहाड़ी से नीचे फेंकते दिखे। पुलिस ने युवती के भाई को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूली। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया- डबल मर्डर लड़की के भाई और उसके दोस्त ने किया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके साथी की तलाश की जा रही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *