नवीन अधिवक्ताओं का सम्मान कार्यक्रम संपन्न
गढ़ाकोटा – (राधेलाल साहू) अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में नवीन अधिवक्ताओं का सम्मान कार्यक्रम बड़े ही गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रकुमार वलेजा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि राष्ट्रीय प्रभारी श्री माधव मालवीय जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय गढ़ाकोटा में पदस्थ पीठासीन अधिकारी श्री अंबर श्रीवास्तव जी एवं अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा के अध्यक्ष श्री जमील कुरैशी जी के द्वारा नवीन कनिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शंभू शंकर राय एवं श्री कमलेश पटेल का विशेष रूप से सम्मान किया गया। उन्हें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, एवं भारतीय साक्ष्य संहिता की संयुक्त बृहद पुस्तक, पेन तथा फूलमाला प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सदस्यगण, परिजन, समाजसेवी नागरिक एवं गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विशेष रूप से अपर लोक अभियोजक श्री पी.एल. रावत एवं श्री लक्ष्मीकांत पाठक ने सम्मानित अधिवक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।