उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। सोमवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किये गये 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत व परिश्रम से अच्छा परीक्षा परिणाम हांसिल किया है। पावटा ब्लॉक के ग्राम मंढ़ा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय की छात्रा निकिता गुर्जर ने कला वर्ग में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। वहीं छात्रा मुस्कान शेखावत ने 94.40 प्रतिशत, खुशी कुमावत ने 93.40 प्रतिशत, सारिका सैनी ने 92 प्रतिशत, सीमा मीणा ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।
उक्त विधालय का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय में सभी छात्राओं का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान विधालय स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। इसी प्रकार प्रागपुरा कस्बा निवासी मुस्कान चावला ने कड़ी मेहनत के दम पर 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। अमित कुमार ने बताया कि छात्रा मुस्कान के पिता गोरीशंकर चावला सामान्य कृषक व माता ममता देवी गृहणी है। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता व गुरुजनों को दिया है।