News

 Basti में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कैंटर और कार की टक्कर

Share News

बस्ती. बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर कंटेनर और कार की भीषण टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तेज रफ्तार कंटेनर और कार में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी को मौके पर ही कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई. कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. कार के दरवाजों को तोड़ कर 8 लोगों को कार से रेस्क्यू किया गया, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी थी, तीन गंभीर थे उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अचानक लेन बदलने से हुआ हादसा
बता दें कि GJ 17 BH 3923 नंबर की कार अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रही थी, उसी दौरान नगर थाना के गेटवा बाजार के पास कंटेनर RJ 18 GB 5710 जो बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था, तेज रफ्तार कंटेनर ने अचानक लेन बदल ली जिसकी वजह से कंटेनर और कार में भीषण टक्कर हो गई.  टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान शिवराज सिंह निवासी सम्भल, शकील, विश्वजीत, बहारन, प्रेम निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *