Hindi News LIVE

CM योगी आदित्यनाथ के पास कितनी है संपत्ति?

Share News
8 / 100

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की अनुसंधान रिपोर्ट ने देश के मुख्यमंत्रियों की आर्थिक स्थिति को लेकर रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि किस राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ कितने केस दर्ज हैं. बता दें कि देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पहले नंबर पर है. उनके पास 931.83 करोड़ की संपत्ति है. 

इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 नामों वाली लिस्ट में 25वें नंबर पर हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की अनुसंधान रिपोर्ट के माने तो सीएम योगी आदित्यनाथ के पास सिर्फ 1.54 करोड़ की संपत्ति है.

ADR  रिपोर्ट की माने तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 15 लाख रुपए की संपत्ति के साथ मुख्यमंत्रियों की संपदा की सूची में सबसे नीचे हैं. 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपए है, जबकि कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपए है. 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की अनुसंधान रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023-2024 में भारत की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय औसत आय (NNI) करीब 1 लाख 85 हजार 854 रुपए रही. वहीं एक मुख्यमंत्री की औसत आय 13 लाख 64 हजार 310 रुपए थी. यह भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय से करीब 7.3 गुना ज्यादा है.

बता दें कि इस रिपोर्ट में चंद्रबाबू नायडू के बाद 332 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि पेमा खांडू पर 180 करोड़ रुपए कर्ज भी है. बता दें कि सीएम नायडू पर भी दस करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *