रक्षाबंधन पर खुर्जा की सड़कों पर लगा भीषण जाम
खुर्जा। रक्षाबंधन के अवसर पर सड़कों पर भारी जाम लग गया है। शहर के अनछर जाम ही जाम है। शहर के अंदर लंबा जाम होने से महिलाओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही सुबह से रुक.रुक कर हो रही बारिश ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
खुर्जा नगर में रात से ही जाम लगे होने से नगर पालिका के कार्य की हवा निकल गई है। जाम के इस कारण बहनों को अपने भाइयों के घर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
खुर्जा ईओ ने इस बार रूट निर्धारित नहीं किया जिससे जाम लग गया । वही दूसरी तरफ दुकानदारों ने भी सड़क तक अतिक्र्रमण करके जाम को बढ़ावा दिया है। वही अवैध रूप से संचालित हो रहे ई-रिक्शा भी जाम लगने का मुख्य कारण है। दुकानदार भी आगे की सड़को पर ठेली खड़ी करके रखते है। जिनसे अच्छी कमाई लेते है।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवानों को मुख्य चौराहों पर तैनात किया गया है। पुलिस के जवान जाम खुलवाने में लगे हुए हैं ताकि आने-जाने वालों को परेशानी न हो। इस बीच रक्षाबंधन के अवसर पर जेब कतरों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है। जेब कतरों ने भीड़-भाड़ और बस स्टैंड पर कई महिलाओं और यात्रियों को निशाना बनाकर उनकी जेब काट दी है। पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।