Latest

पति आया घर, प्रेमी के साथ कर दिया कत्ल, पत्नी भाग गई शिमला

Share News
4 / 100

मेरठ : पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में कलयुगी पत्नी की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आई है. बेटी का बर्थडे मनाने के लिए लंदन से लौटे पति को पत्‍नी ने मौत के घाट उतार दिया. पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का कत्ल कर दिया. मामला यहीं नहीं रुका. पत्नी ने हत्या की बाद अपने पति की लाश के 15 टुकड़े कर डाले और फिर उसकी लाश के टुकड़ों को एक ड्रम में बंद करके अपने ही घर में छुपा दिया. ड्रम में लाश को सीमेंट से जमा दिया गया था. बेखौफ और बेदर्द पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद मनाली घूमने चली गई.

घटना मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके की है .जहां पर 2016 में मुस्कान और सौरभ कुमार की लव मैरिज हुई थी. यह लव मैरिज कुछ साल तक अच्छी चली, लेकिन पति पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी करने लगा और फिर एक सेल्स सुपरवाइजर के तौर पर एक मॉल में नौकरी करने लगा. पत्नी को अकेलापन गवारा नहीं गुजरा.

2019 में मोहित उर्फ साहिल शुक्ला की मुस्कान से मुलाकात हुई. दोनों की दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ गया. पत्नी को सरप्राइज देने के लिए पति लंदन से बेटी का बर्थडे मनाने मेरठ आ गया, लेकिन बर्थडे के कुछ दिन बाद ही अचानक सौरभ गायब हो गया. मुस्कान ने पहले ही घूमने जाने की बात अपने घर और ससुराल में कह दी थी. जिससे किसी को शक भी नहीं हुआ.

कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने चली गई और अपने पति के मोबाइल से सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी अपडेट किये, ताकि लोगों को वालों की पति के साथ ही मुस्कान घूमने गई है. लोगों का यह भी कहना है कि शिमला और मनाली में मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने शादी कर ली और अब फरार होने की प्लानिंग थी. इसके लिए उन्हें पति के खाते से 6 लाख रुपये निकालने थे, लेकिन बिना सौरभ के रुपए निकलना मुश्किल था. इसके लिए मुस्कान ने अपनी मां से मदद मांगी, लेकिन जब मां ने सौरभ के बारे में पूछताछ की तो उसे पूरा सच बताना पड़ा.

मुस्कान ने बताया कि उसने और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर सौरभ का कत्ल कर दिया. बस यही सुनकर मां-बाप के पैरों उतरे जमीन निकल गई और उन्होंने पुलिस बुला ली. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो हत्या के राज पर से पर्दा उठ गया. घर में मौजूद बदबूदार ड्रम को पुलिस ने घंटे तक खोलने की कोशिश की. ड्रम के अंदर लाश के 15 टुकड़े करके डाला गया था और उसे सीमेंट से जमा दिया गया था .

घंटे की मशक्कत के बाद भी जब ड्रम नहीं खुला तो उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *