पति इंजीनियर, पत्नी डेंटिस्ट, यूपीएससी परीक्षा पास करके बने IFS अफसर, वायरल हुई शादी की फोटो
दिल्ली (Apala Mishra IFS Love Story). आईएफएस अपाला मिश्रा ने साल 2024 में अपने पार्टनर अभिषेक बोकालिया के साथ फोटो शेयर कर सबको चौंका दिया था. तब से ही उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईएफएस अपाला मिश्रा और आईएफएस अभिषेक बोकालिया ने नवंबर 2024 में ही जिम कॉर्बेट में शादी कर ली थी. हालांकि इनकी शादी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर अभी वायरल हुई हैं.
आईएफएस अपाला मिश्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं. उनके पति अभिषेक बोकालिया भी आईएफएस अफसर हैं (Abhishek Bokalia IFS). आईएफएस अभिषेक बोकालिया पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपुरा के रहने वाले हैं. पिछले साल दोनों आईएफएस अफसरों की कपल रील काफी वायरल हुई थी. लाखों लोगों ने उस रील को पसंद किया था. अब इनकी शादी की फोटो पर भी कमेंट्स और लाइक्स के रूप में प्यार बरस रहा है.
अपाला मिश्रा 2021 बैच की आईएफएस अफसर हैं. वहीं, उनके पति अभिषेक बोकालिया 2022 बैच के आईएफएस अफसर हैं. आईएफएस अपाला मिश्रा ने आर्मी मेडिकल कॉलेज (Army Medical College) से बीडीएस किया है. अफसर बनने से पहले वह डेंटल सर्जन थीं. अभिषेक बोकालिया ने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. वह दुनिया की टॉप कंपनियों में शामिल जेपी मॉर्गन में इंटर्नशिप कर चुके हैं. अपाला मिश्रा और अभिषेक बोकालिया ने शादी की ट्रेडिशनल फोटोज़ से पहले सितंबर 2024 में भी अपनी कुछ कपल फोटोज़ शेयर की थीं. उन फोटोज़ में दोनों पेपर पर साइन करते हुए नज़र आ रहे थे. अपाला मिश्रा ने यूपीएससी 2020 में 9वीं रैंक हासिल की थी, जबकि अभिषेक बोकालिया ने 2021 में 218वीं रैंक. आईएफएस अपाला मिश्रा के पिता अमिताभ मिश्रा आर्मी से रिटायर्ड हैं, मां अल्पना मिश्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग में प्रोफेसर हैं और भाई भी सेना में है.