google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

जाट हूं, खड़े-खड़े 50 THAR खरीद दूंगी, महिला के साथ आए 2 दरोगा ने भी दिखाई धौंस

गाजियाबाद में दूसरे के घर के सामने कार खड़ी कर बैठी एक महिला और दो दरोगाओं का बवाल करते हुए वीडियो सामने आया है। आरोप है कि कार घर के सामने खड़ी होने पर जब मकान मालिक ने उसे हटाने को कहा तो महिला और उसके साथ मौजूद दोनों दरोगा भड़क गए और गालियां देने लगे।

वीडियो में महिला चिल्लाते हुए कहती नजर आती है- “मैं जाट की बेटी हूं। पूरा गाजियाबाद मेरा है। खड़े-खड़े 50 थार खरीद दूंगी। बुला, किसको बुलाता है… बुला ना। तेरे परिवार में वकील हैं तो मैं खुद भी वकील हूं।”

इस दौरान वर्दी में मौजूद एक दरोगा महिला को पकड़कर गाड़ी में बैठने के लिए कहता दिखाई देता है, लेकिन महिला लगातार बोलती और हंगामा करती रहती है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो मोदीनगर थाना क्षेत्र का है और घटना 21 दिसंबर की रात की है। हालांकि, इसका वीडियो अब सामने आया है।

मोदीनगर थाना क्षेत्र के बुदाना के रहने वाले अभिषेक नेहरा 21 दिसंबर की रात को निवाड़ी रोड पर अपने आवास पर पहुंचे। अभिषेक ने बताया कि जब मैं पहुंचा तो गेट के सामने रैम्प पर VERNA और CURVV दो कारें खड़ी थी।

बताया- एक गाड़ी में मुंद्रेश नाम की महिला, 2 दरोगा बैठकर कुछ पी रहे थे। वहीं, दूसरी गाड़ी में कुछ और लोग थे। मकान में अंदर जाने का रास्ता नहीं था, इसलिए मैंने गाड़ी हटाने के लिए कहा। इस वह भड़क गए।

दरोगा जितेंद्र राघव वर्दी का रौब दिखाते हुए मुझे गालियां देने लगे। कहा कि मैं निवाड़ी थाने में दराेगा हूं। ज्यादा बोला तो तुझे उठाकर थाने में डाल दूंगा। इसी बीच मुंद्रेश नाम की महिला ने गालियां देनी शुरू कर दीं।

वे तीनों कार से बाहर निकलकर आ गए। महिला गंदी-गंदी गालियां देते हुए धमकी देने लगी। हालांकि, मामला बिगड़ता देख एक दरोगा ने महिला को कार के अंदर बैठाया और फिर सभी अपनी-अपनी कार लेकर वहां से चले गए।

सामने आए वीडियो में महिला कह रही कि यह रोड तेरे बाप की नहीं है। तेरी रोड नहीं है। बुला चल एसएचओ को बुला, चल बुला किसको बुलाता है। मैं खड़ी हूं यहां। मैं जाट हूं। रोड पर हम खड़े तुम कैसे रोक सकते हो। संविधान मत सिखा मुझे मैं खुद वकील हूं।

इस पर युवक कहता है कि मेरे घर पर भी वकील हैं। महिला कहती है तेरे घर पर वकील होंगे तेरे फूफा। मैं खुद वकील हूं। मैं खूब बदतमीजी करूंगी…तुझे जो करना है कर ले। महिला तेज आवाज में चिल्लाते हुए कहती कि मैं जाट की लड़की हूं। मैं जाट हूं। पैसों से तेरे से 10 गुना ज्यादा हूं।

खड़े-खड़े 50 थार खरीद दूंगी। मैं बिना वर्दी के तुझे ऐलान कर रही हूं, तू आज जाट से उलझ रहा है। टोटल गाजियाबाद में हमारी मार्केट है। राजनगर एक्सटेंशन भी हमारा है।

बवाल के बाद महिला और दोनों दरोगा निवाड़ी थाने पहुंचे। महिला ने अभिषेक नेहरा और शुभम के खिलाफ तहरीर दी। महिला मुंद्रेश ने आरोप लगाया- मैं रात में जन्मदिन पार्टी से जा रही थी। एक सफेद रंग की गाड़ी में दो युवक थे।

निवाड़ी रोड पर हमारी गाड़ी रुकवाकर जबरन उतारने का प्रयास किया। जिससे मैं काफी डर गई, मेरी बेटी भी साथ में थीं। इसलिए मेरी रिपोर्ट दर्ज करें। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने अभिषेक नेहरा और शुभम के खिलाफ BNS की धारा 74, 78,131, 126, 352 के तहत केस दर्ज की है।

थाना प्रभारी निवाड़ी जयपाल सिंह रावत ने कहा- ‘महिला ने एक 21 दिसंबर की रात को तहरीर दी थी। जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में निवाड़ी थाने के दरोगा मुकुल और जितेंद्र राघव दिखाई दे रहे हैं।’

हालांकि, दोनों दरोगा दूसरे थानाक्षेत्र में क्या करने पहुंचे थे यह अभी स्पष्ट नहीं है। उधर, वीडियो में दिख रहे अभिषेक ने 22 दिसंबर को एसीपी मोदीनगर से शिकायत की। अभिषेक ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

फ्रॉड के केस में आरोपी है महिला

महिला मुंद्रेश और उसके पति अमित सिरोही के खिलाफ 18 दिसंबर 2025 को केस दर्ज हुआ था। यह केस धोखाधड़ी, चेक बाउंस, मारपीट से जुड़ा मामला है। वह मोदीनगर के सौंदा रोड की रहने वाली है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *