शादी हो तो ऐसी…दहेज में 31 लाख लौटाकर दूल्हे ने पेश की मिसाल
आगरा: यूपी के आगरा में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई, जहां मुज़फ्फरनगर के 26 वर्षीय दूल्हे ने 31 लाख रुपये का दहेज लेने से इनकार कर दिया और शगुन के तौर पर सिर्फ 1 रुपये स्वीकार किया. शादी में मौजूद मेहमानों के अनुसार, 24 वर्षीय दुल्हन के पिता की मृत्यु कोविड-19 महामारी के दौरान हो गई थी. शादी के दौरान दुल्हन के परिवार वालों ने ‘तिलक’ की रस्म के लिए 31 लाख की रकम थाल में सजाकर रखी थी, लेकिन दूल्हे ने इसे लेने से इनकार कर दिया और कहा कि मुझे इसे लेने का कोई अधिकार नहीं है यह दुल्हन के पिता की मेहनत की कमाई है, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता.
दूल्हे के माता-पिता ने इस फैसले का किया समर्थन
दूल्हे का दहेज प्रथा के खिलाफ ये विरोध देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध हो गए और उसकी ज़ोरदार सराहना की. दूल्हे के माता-पिता ने भी उसके फैसले का समर्थन किया, जबकि दुल्हन के परिवार ने दिल से आभार जताया. फिलहाल, इसके बाद शादी की रस्में जैसे जयमाला, कन्यादान पूरी गर्मजोशी के साथ संपन्न हुई. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, आवधेश राणा द्वारा सार्वजनिक रूप से पैसे लौटाने का यह निर्णय पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है.
बता दें कि दुल्हन अदिति सिंह ने एमएससी की पढ़ाई की है और उनकी मां सीमा देवी मूल रूप से सहारनपुर के रणखंडी गांव की रहने वाली हैं. वैसे इस शादी की पूरी व्यवस्था अदिति के नाना सुखपाल सिंह ने की थी.

