google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

खुर्जा में जगह-जगह कट रही अवैध कालोनियां, क्या विभाग दे रहा संरक्षण

खुर्जा। नगर और देहात क्षेंत्र में अवैध रूप से कालोनियां काटी जा रही है। जो लगातार बढ़ती ज रही है। उधर बुलन्दशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की सख्ती के बाद भी भू माफिया लगातार कालोनी काट रहें है तो क्या इसके लिए विभाग जिम्मेदार है। या इस पूरे माफिया गैंग को कही और से ही चलाया जा रहा है।
जेवर एयरपोर्ट के बनने के बाद से ही खुर्जा और उसके आसपास जमीनों के रेट अचानक बढ़ने लगे। लोग भी धड़ाधड़ जमीने खरीदने लगे।

इस दौरान भू माफियाओं ने भाी बड़े-बड़े कारोबारियों से भी पैसा लगवाना शुरू क र दिया। जिसके बाद से अचानक जमीनों के दाम भी आसमान छूने लगे है। जमीनें को अधिक मंहगा करने के लिए ग्राहको सब्जजाल दिखाया जाता है। लेकिन असल में यह सब अवैध कालोनिया है। जहां विभाग ने जमीन की खरीद पर रोक लगाई हुई है। लेकिन लोगो को भू माफिया अपने जाल में फंसाकर महंगे दामों को जमीन की बिक्री कर रहे है।


खुर्जा नगर के ज्ंक्शन रोड़, जक्शन नाले के पास, रामलीला मैदान के पास, नगर के खुर्जा -अलीगढ़ हाइवें, मीरपुर के पाास, सहित पूरे हाइवें पर ही अवैध कालोनियां है। ढ़ांकर रोड़, सिकन्द्रराबाद रोड़ सहित खुर्जा के चारों तरफ अवैध कालोनियां कट रही है। विभाग इक-दो बार कार्रवाई कर इतिश्री कर लेता है। जिससे जमीन माफियाओं के हौसले बुलन्द है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *