खुर्जा में मिलीभगत से अवैध कॉलोनियां विकसित
खुर्जा । क्षेंत्र में अवैध रूप से कालोनियों को काट कर उनमें आवासिय प्लाटो की बिक्री की जा रही है। जिससे सरकारी राजस्व को तो हानि हो ही रही है। साथ ही खरीददारों को भी बाद में दिक्क्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी सुविधाओं से बंचित रह सकते है। लेकिन भू माफियाओं का एक तबके का गैंग सक्रिय है। जो लोगों को गुमराह करके अवैध कालोनी काट रहें है।
खुर्जा नगर के भूतेश्वर मंदिर के पास अवैध रूप से कालोनी काटकर प्लाटों की बिक्री की जा रही है। लोगो को गुमराह किया जा रहा है। जबकि यह काटी जाने वाली कालोनी पूर्ण रूप से अवैध है। ऐसी कई कालोनियों जंक्शन रोड़, ढ़ांकर रोड़ पर काटी जा रही है तो वही अग्रसेन पल्बिक स्कूल के पीछे भी कालोनी काट दी गई है। जिसके लिए बाकयदा सफेदपोश नेताओं ने सड़क तक पहुंचा दी है और नाले पर पुल भी बनवा दिया है। कमीशन के खेल में प्लाटो को मंहगे दामों में बेचा जा रहा है। खुर्जा में प्राधिकरण के लोग सांठगांठ कर पूरे खेल का सिस्टम लगाये बैठे है। जिससे सरकार और खरीददार दोनो को ही गुमराह किया जा रहा है।

