1 नवंबर से शुरू होगा 3 राशियों पर बरसेगा अपार पैसा
Mangal Transit 2025: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई ग्रह एक निश्चित अवधि में न केवल राशि परिवर्तन करते हैं, बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. इसी प्रकार ग्रहों के सेनापति मंगल को साहस, जोश और कर्मठता का कारक माना जाता है. नवंबर में ग्रहों के सेनापति मंगल नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. मंगल ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से सभी राशियों के जीवन पर असर पड़ेगा. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार इससे तीन राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है. इन राशियों का मंगल होगा.
वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगल का नक्षत्र परिवर्तन 1 नवंबर 2025, शनिवार को सुबह 08 बजकर 28 मिनट पर होगा और मंगल इस नक्षत्र में 18 नवंबर तक रहेंगे. मंगल नक्षत्र गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह नक्षत्र परिवर्तन शुभ साबित होगा. मंगल नक्षत्र गोचर से कुछ राशियों के धन-धान्य में वृद्धि होगी और भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी भी संभव है. जानें मंगल नक्षत्र गोचर किन राशियों के लिए रहेगा शुभ.
तीन राशियों की पलटेगी किस्मत
मिथुन – इस राशि के जातकों के लिए मंगल का यह परिवर्तन काफी शुभ परिणाम लेकर आ रहा है. आपकी किस्मत साथ देगी. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. व्यापारी वर्ग के लिए समय अच्छा रहेगा. उन्हें समय पर ऑर्डर और मुनाफा दोनों मिलेगा.
तुला – इस राशि के लिए यह नक्षत्र परिवर्तन काफी शुभ रहने वाला है. परिवार में हो रहे लड़ाई-झगड़े खत्म होंगे. समाज में सम्मान बढ़ेगा. भूमि-भवन से लाभ होगा. नई गाड़ी खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. यात्रा से लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किस्मत का साथ मिलेगा. अटके काम पूरे होंगे. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.
मकर – इस राशि वालों के लिए मंगल नक्षत्र गोचर अच्छा रहने वाला है.इस समय आपके अटके हुए धन की वापसी हो सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. शुभ समाचार के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. कार्यस्थल पर तरक्की के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. व्यापारियों को विस्तार के मौके मिलेंगे.

