बिजासेन माता का विसर्जन धूमधाम से संपन्न
गढ़ाकोटा (राधेलाल साहू)। राम वार्ड 14, पथरिया रोड स्थित जय एकता दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता बिजासेन का विसर्जन बड़े ही उत्साह, धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हुआ।
विसर्जन यात्रा में नगर की माताएं-बहनें एवं भक्तजन भारी संख्या में शामिल हुए।
माता रानी के जयकारों से गूंजते नगर में अखाड़े के कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। भक्तिमय माहौल में माता रानी का विसर्जन किया गया।