google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

यूपी में तूफान का असर : लखनऊ-अयोध्या-बुलन्दशहर समेत 15 शहरों में बारिश

यूपी में तूफान मोन्था का असर दिखने लगा है। लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर और झांसी में सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा, बलिया, भदोही, ललितपुर, आजमगढ़, चित्रकूट और संभल समेत 15 शहरों रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

काशी में बारिश से जलभराव हो गया है। बारिश के साथ ही सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे ठंड बढ़ गई है। पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में बादल छाए हैं। आज 31 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है।

काशी और बाराबंकी में बेमौसम बारिश से खेतों में पड़ी धान की फसल पर खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। तेज हवा की वजह से कटने को तैयार फसलें गिर गई हैं। हालांकि, गेहूं की बुआई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए ये मौसम सही है। बारिश से मिट्टी में पर्याप्त नमी आ चुकी है, जिससे बिना सिंचाई जोताई और बुआई आसान होगी। चना, मसूर, मटर और सरसों की बुआई के लिए भी मौसम अच्छा है।

मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का असर 3 दिन यानी 1 नवंबर तक रहेगा। आज और कल पूर्वांचल में भारी बारिश हो सकती है। सुबह-सुबह हुई बारिश की वजह से स्कूल जा रहे बच्चे रेनकोट और छाते लेकर दिखाई दिए। ऑफिस जा रहे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

वाराणसी में बारिश और तेज हवाओं से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मिर्जामुराद के किसान रोहित बिंद ने बताया- खेतों में पानी भर जाने से कटी धान की फसल भीग गई। इससे दाना खराब हो जाएगा। धान की दराई कराने पर चावल टूट चाएंगे। उन्होंने कहा- 10 बिस्वा में धान की बुआई की थी। फसल पूरी कट चुकी थी। सब भीग गई।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *