google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

देश की तरक्की व कल्याण के लिए मजदूर वर्ग की अहम भूमिका : ओपी बायला

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बुधवार को पावटा घंटाघर स्थित मजदूर चौक पर दिन दिहाड़ी मजदूरी के लिए आने वाले श्रमिकों का ओपी बायला के मुख्य आतिथ्य एवं सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर मजदूरों को सम्बोधित करते हुए ओपी बायला ने कहा देश की तरक्की व कल्याण के लिए मजदूर वर्ग की अहम भूमिका है।

हमें मजदूरों के हक – अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। साथ ही सरकार गरीबों और श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कटिबद्ध है एवं हर संभव प्रयास कर रही है। दीप सिंह शेखावत जल प्रहरी अवॉर्डी व यात्रा संयोजक एवं सुखाड़ बाढ विश्व जन आयोग सदस्य ने कहा कि वर्तमान में मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है। हमें इनके हितों को ध्यान में रखकर एक संघर्ष समिति बनानी होगी तथा किसानों जवानों एवं मजदूरों को मिलकर जल जलवायु जीवन एवं जीविका को सामूहिक रूप से संरक्षण एवं पोषण करने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए संवाददाता सुरेश शर्मा ने कहा कि पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा राजस्थान में एक अच्छा प्रयास है। हम सबको सामूहिक रूप से मिलकर इसे आगे बढ़ाने की महती आवश्यकता है। ओमप्रकाश गौड़, वस्त्र व्यापार संघ के संतोष गुप्ता, ठेकेदार महावीर चावला ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की मशीनरीकरण के इस युग में मजदूरों की दशा एवं दिशा दयनीय है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान प्रागपुरा निवासी राजेश गोयल, सुभाष शर्मा हलवाई, दौलतराम सेठ ठिकरिया, बालवीर खजोतिया, श्रीमती सीमा देवी, गीता देवी, मंजू देवी, मुकेश मीणा, सुभाष कुमार, रामकिशन, राकेश, सतवीर, सुरज्ञानी, अशोक वर्मा, रमेश चंद, विष्णु, बिरजू वर्मा, प्रहलाद मीणा, रतन सिंह, बजरंग सिंह, हरिराम बुनकर, दयाराम कारीगर, गोवर्धन वर्मा, मालीराम आदि उपस्थित रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *