मैनपुरी में दो बच्चों को मुर्गा बनाकर पीटा, चाटे मारे और नाक रगड़वाई
मैनपुरी पुलिस ने नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट और बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड से जुड़े इस मामले का संज्ञान सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
वायरल वीडियो में दुर्गा मंदिर के पास एक युवक दो नाबालिग बच्चों को अमानवीय तरीके से सजा देता नजर आ रहा है। वीडियो में कथित तौर पर राहुल नामक युवक कूड़ा बीनने वाले दोनों बच्चों को सर्द मौसम में ‘मुर्गा’ बनवाता और जमीन पर नाक रगड़वाता दिखाई दे रहा है।
यह दृश्य देखकर सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश फैल गया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाने लगी। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता और घटना की पूरी परिस्थितियों की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया है।
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि बच्चों को किस वजह से सजा दी जा रही थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चोरी या किसी गलत काम के शक में कानून अपने हाथ में लेना पूरी तरह गैरकानूनी है।
पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ वैधानिक और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

