उन्नाव में गले में रस्सी बांधकर छत से कूद गया युवक
उन्नाव में एक युवक ने दुपट्टे से पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह दो मंजिला घर की छत पर गया और वहां रखी रस्सी से फंदा बनाकर कूद गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच सुबह से ही किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था।
पड़ोसी ने बताया कि दोनों को झगड़ता देखकर वह बीच-बचाव करने गया और समझाकर आया। इसके करीब एक घंटे बाद घर में कोई हलचल नहीं दिखी तो उसने अंदर झांककर देखा। पत्नी जमीन पर पड़ी हुई थी। फिर पुलिस को सूचना दी।
यह वारदात बुधवार सुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नौनिहाल गंज मोहल्ले की है। परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम को भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। अगले दिन सुबह फिर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद यह घटना हुई।
नौनिहाल गंज मोहल्ले का रहने वाला संजय गुप्ता (42) ई-रिक्शा चलाता था। उसके परिवार में मां सियादुलारी (65), पत्नी वंदना (38) और दो बच्चे हर्ष (6) व खुशी (4) थे। मां ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती थी। मंगलवार शाम को संजय शराब पीकर घर आया था।
इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। किसी तरह समझाकर दोनों को शांत कराया गया। सभी ने खाना खाया और सो गए। बुधवार सुबह सब कुछ सामान्य था। सियादुलारी किसी काम से मोहल्ले में चली गईं और बच्चे बाहर खेल रहे थे।
इधर, संजय के उठते ही पति-पत्नी के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। एक पड़ोसी ने बताया कि बुधवार सुबह दोनों बहुत ज्यादा झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने समझाकर दोनों को शांत कराया और फिर अपने काम में लग गए। करीब एक घंटे तक घर में कोई हलचल नहीं हुई, तो उन्हें शक हुआ।
जब उन्होंने घर में झांककर देखा तो वंदना जमीन पर पड़ी थी। इसके बाद संजय की मां को बुलाया गया। वह आईं और सभी लोग घर के अंदर गए। उस समय संजय घर में नहीं था। जब छत पर जाकर देखा गया तो वह एक रस्सी से छत की बाहरी दीवार पर लटका हुआ था।
पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसियों के अनुसार, झगड़े के बाद गुस्से में आकर संजय ने दुपट्टे से पत्नी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह छत पर गया, वहां रखी रस्सी से फंदा बनाया और बाहर की ओर झूल गया।
मां सियादुलारी ने कहा- दोनों के झगड़े से पूरा परिवार परेशान था। कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानते थे। मंगलवार को भी झगड़ने लगे। किसी तरह शांत कराया। सुबह मैं घर से बाहर निकली थी तभी यह घटना हुई।
बांगरमऊ कोतवाल अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि पति-पत्नी दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

