google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

India-Pakistan Tension: बॉर्डर पर हलचल तेज, भारत के गुस्‍से को देखते हुए  खौफ में दुश्‍मन देश की आर्मी

पहलगाम आतंकवादी हमले में हिन्‍दू पर्यटकों की निर्मम हत्‍या के बाद भारत के रौद्र रूप को देखते हुए पाकिस्‍तान में दहशत का माहौल है. पाकिस्‍तान सरकार के साथ ही आर्मी में भी खौफ का आलम है. भारत के संभावित एक्‍शन से घबराया पाकिस्‍तान एलओसी पर फौजों का जमावड़ा बढ़ाने लगा है. मुजफ्फराबाद में पाकिस्‍तान आर्मी का बड़ा मूवमेंट देाखा गया है. इन सब हलचल के बीच पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री मोहम्‍मद ख्‍वाजा आसिफ ने न्‍यूक्लियर वॉर को लेकर बड़ी बात कही है. रूस की न्‍यूज एजेंसी ‘स्‍पुतनिक’ से बात करते हुए ख्‍वाजा आस‍िफ ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि परमाणु युद्ध होगा. भारत और पाकिस्‍तान दोनों के पास न्‍यूक्लिय वेपन हैं.’ बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्‍तान ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार में अपनी भूमिका स्‍वीकार नहीं की है.

रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ के बयान के बीच पाकिस्‍तान के गृह मंत्री की ओर से भी बयान सामने आया है. गृह मंत्री तलाल चौधरी ने बेतुका बयान देते हुए भारत को गीदड़ भभकी दी है. उन्‍होंने पहलगाम हमले पर रिएक्‍शन देते हुए तलाल चौधरी ने कहा कि यदि भारत की तरफ से हमला किया जाता है तो वह पाकिस्‍तान के रिस्‍पांस को इतिहास याद रखेगा. बड़बोले तलाल चौधरी यह भी नहीं देख पा रहे हैं कि भारत की ओर से किए गए डिप्‍लोमेटिक अटैक से किस तरह से उनका देश पाकिस्‍तान बिलब‍िला रहा है. यदि फुल स्‍केल वॉर हो गया तो फिर क्‍या होगा, इसका अंजाम तो तलाल को भी अच्‍छी तरह से पता होगा.

भारतीय सेना के रुख को भांपते हुए अब पाकिस्‍तानी आर्मी की हालत टाइट है. वे ख़ौफ़ में हैं. मुजफ्फराबाद में पाक सेना का बड़ा मूवमेंट देखा गया है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट को मानें तो लोअर नीलम वैली हाईवे पर सामान्य दिनों के मुकाबले ट्रकों का मूवमेंट कई गुना बढ़ी हुई है. भारतीय सेना की नजर से बचने के लिए सिविल ट्रक में ज्‍यादातर मूवमेंट हो रही है. मुज़फ़्फ़राबाद से फॉरवर्ड बेस के लिए जवानों को भेजा जा रहा है.

भारत के गुस्‍से को देखते हुए पाकिस्‍तान में आपातकाल जैसे हालात हैं. पाक ने सभी मेडिकल स्टॉफ की छुट्टी रद्द कर दी गई है. लीपा वैली और झेलम वैली में सभी मेडिकल स्टॉफ की छुट्टी रद्द की गई है. डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर की ओर से ऑर्डर जारी किया गया है. ऑर्डर में कहा गया कि देश में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सभी प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्रों, THQS, RHCS, BHUS, FAPS को निर्देश दिया जाता है कि वे जिला मुख्यालय अस्पताल के साथ-साथ हुजा जिले के सभी चिकित्सा केन्द्रों में भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस चालकों को हर समय तैयार रखें.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *