General

इंडियन आर्मी अग्रिवीर रिजल्ट घोषित

नई दिल्ली (Indian Army Agniveer Result 2025). भारतीय सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत 25000 रिक्त पदों को अग्निवीर भर्ती परीक्षा के तहत भरा जाएगा. इसके लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम आज, 26 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है. अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम 2025 भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है. आप अपने जोन के हिसाब से इसमें सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

भारतीय सेना के अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 में शामिल हुए उम्मीदवार बीते कई दिनों से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे. आर्मी अग्निवीर Merit List, Cut Off PDF डाउनलोड करने के लिए आपको joinindianarmy.nic.in पर विजिट करना होगा. अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण – शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test), मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा.

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

1- अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम 2025 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें.

2- होमपेज पर ‘CEE Results 2025′ लिंक पर क्लिक करें.

3- संबंधित भर्ती रैली या ज़ोन का चयन करें.

4- अग्निवीर रिजल्ट का PDF डाउनलोड कर लें.

5- Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर या नाम सर्च करें. सभी सफल उम्मीदवारों के नाम इसी लिस्ट में मिल जाएंगे.

अग्निवीर रिजल्ट में सफल होने के बाद क्या?

आर्मी अग्निवीर सीईई लिखित परीक्षा के नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती का पहले चरण यानी लिखित परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया था. सभी पदों के लिए अलग-अलग पेपर लिया गया था. आर्मी अग्निवीर लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को कुछ दिनों बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसमें कैंडिडेट्स को रनिंग, पुशअप, सिट-अप लगाने जैसे टास्क दिए जाएंगे.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *