दिल्लीवालों पर महंगाई की मार, मेट्रो का बढ़ गया किराया, जानें
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो का किराया बढ़ा दिया है. किराये में यह इजाफा करीब 8 साल बाद किया गया, जो कि आज यानी 25 अगस्त से ही लागू कर दिए गए हैं.
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज से, यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से बदलाव किया गया है. यह बदलाव मामूली है… सामान्य लाइनों पर 1 रुपये से 4 रुपये और एयरपोर्ट लाइन पर 5 रुपये तक की वृद्धि की जाएगी.’
इस इजाफे के बाद, 0 से 2 किलोमीटर के बीच की छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 11 रुपये देने होंगे, जबकि 32 किलोमीटर से ज्यादा की सबसे लंबी दूरी तय करने वालों को 64 रुपये देने होंगे. इस बढ़ोतरी से पहले न्यूनतम किराया 10 रुपये था.
सामान्य मेट्रो लाइनों पर किराए में 1 से 4 रुपये की वृद्धि की गई है.
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया 1 से 5 रुपये तक बढ़ाया गया है.
अब न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम किराया 64 रुपये होगा.
स्मार्ट कार्ड वालों को राहत
बढ़े हुए किराए के बावजूद स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले यात्रियों को अभी भी 10% की छूट मिलती रहेगी. साथ ही, ऑफ-पीक घंटों (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से 5 बजे के बीच और रात 9 बजे के बाद) में अतिरिक्त 10% की छूट भी जारी रहेगी.
दिल्ली मेट्रो का नया किराया कितना?
साधारण दिनों का किराया
•0–2 किमी : ₹10 → ₹11
•2–5 किमी : ₹20 → ₹21
•5–12 किमी : ₹30 → ₹31
•12–21 किमी : ₹40 → ₹42
•21–32 किमी : ₹50 → ₹54
•32 किमी से अधिक : ₹60 → ₹64
राष्ट्रीय अवकाश और रविवार का किराया
•0–2 किमी : ₹10 → ₹11
•2–5 किमी : ₹10 → ₹11
•5–12 किमी : ₹20 → ₹21
•12–21 किमी : ₹30 → ₹32
•21–32 किमी : ₹40 → ₹43
•32 किमी से अधिक : ₹50 → ₹52
पिछली बार कब बढ़ा था किराया?
DMRC ने आखिरी बार 2017 में किराए में संशोधन किया था. तब न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 60 रुपये था.
दिल्ली मेट्रो देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है, जिसकी कुल लंबाई 394 किलोमीटर है. यह नेटवर्क 289 स्टेशनों और 12 कॉरिडोर को कवर करता है, जिसमें नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी शामिल है. दिल्लीवासियों की जीवनरेखा मानी जाने वाली मेट्रो में यह बदलाव लाखों यात्रियों को प्रभावित करेगा.