बुलंदशहर में अलीगढ़ पुलिस का अमानवीय चेहरा, महिलाओं को खींचा
बुलंदशहर में अलीगढ़ पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बर्बरता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह घटना बुलंदशहर के सलेमपुर स्थित तोड़ी नगला गांव की है। यहां अलीगढ़ पुलिस दबिश देने आई थी।
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी महिला के साथ खींचतान करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि महिला पुलिसकर्मी के साथ पुरुष पुलिसकर्मी भी महिला को खींचते दिख रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही अलीगढ़ पुलिस की इस घिनौनी हरकत पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं, और लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि जमानत मिलने के बावजूद अलीगढ़ पुलिस ने जबरन उनके घर में घुसकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। परिजनों का कहना है कि इस मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस हरकत के खिलाफ परिजनों ने सख्त कदम उठाने की मांग की है, और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की अपील की है।