शराब व नशीले सामग्रीयो के अवैध विक्रय व समस्त अवैध गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु दिए निर्देश
महासमुन्द पुलिस अधीक्षक महासुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा महासमुन्द जिले में शराब व नशीले सामग्रीयो के अवैध विक्रय व समस्त अवैध गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पु.) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया एवं थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पाट्री एवं गस्त पाट्री को बढाने एवं फिक्स पॉइंट ड्यूटी बढ़ाने हेतु निर्देशित दिया गया।
वर्ष 2024 के प्रारम्भ से ही गत वर्षो के गंभीर अपराधों के निकाल, अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण, थानों में पेडिंग शिकायतों का निराकरण एवं शहरी क्षेत्रो मे बेहतर ट्रैफिक व यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था बनाये रखने थानो व यातायात टीम को दिए निर्देश
उक्त क्राइम मीटिंग में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी(पु.) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण शामिल रहे।