google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Entertainment

अंतरराष्ट्रीय मॉडल Kamal Cheema बनीं द रनवे मैगज़ीन के अगस्त अंक की कवर स्टार

भारतीय मूल की उभरती हुई अंतरराष्ट्रीय मॉडल Kamal Cheema ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. उन्हें न्यूयॉर्क स्थित विश्वप्रसिद्ध फैशन मैगज़ीन ‘द रनवे मैगज़ीन’ के अगस्त अंक के कवर पेज पर जगह मिली है.‘द रनवे मैगज़ीन’ अपने ट्रेंडसेटिंग दृष्टिकोण और वैश्विक फैशन प्रतिभाओं को मंच देने के लिए जानी जाती है. अगस्त अंक की थीम “टेक योर ब्यूटी लीप फॉरवर्ड” के अंतर्गत कमल चीमा ने न्यूयॉर्क में आयोजित फोटोशूट में एक सादगीपूर्ण परंतु प्रभावशाली कैल्विन क्लेन लुक में अपना जलवा बिखेरा.

इस अंक का कवर केवल एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि कमल की सशक्त उपस्थिति और आत्मविश्वास का प्रतीक है. ग्लैमर से परे इस शूट में सादगी, आत्म-अभिव्यक्ति और वास्तविकता को प्रमुखता दी गई. हर फ्रेम में कमल का आत्मबल, व्यक्तित्व और शारीरिक अभिव्यक्ति साफ़ झलकती है.

कमल चीमा एक भारतीय मूल की मॉडल हैं जो अब अंतरराष्ट्रीय फैशन जगत में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. उनकी सांस्कृतिक जड़ें जहाँ उन्हें मजबूती प्रदान करती हैं, वहीं उनकी निर्भीक अभिव्यक्ति उन्हें एक नया आयाम देती है. वह आज की नारी का प्रतीक हैं – आत्मनिर्भर, साहसी और अपने अस्तित्व को गर्व से जीने वाली.

कवर पर छपा उनका टैगलाइन “Lights. Camera. KC.” न केवल एक स्टाइल स्टेटमेंट है बल्कि उनके आत्मविश्वास और करिश्मे का प्रमाण भी है. सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उन्हें पहले ही “द न्यू CK गर्ल” का नाम दे चुके हैं और फैशन इंडस्ट्री में भी उनकी बढ़ती लोकप्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है.

हाल के ब्रांड कोलैबोरेशनों, सोशल मीडिया पर मिल रहे भरपूर समर्थन और अब इस प्रतिष्ठित कवर फीचर के साथ कमल चीमा अंतरराष्ट्रीय सुपरमॉडल बनने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर ह.‘द रनवे मैगज़ीन’ का यह विशेष अगस्त अंक प्रिंट और डिजिटल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है. पहले ही पन्ने पर कमल का आत्मविश्वास से भरा चेहरा दिखाई देता है – यह स्पष्ट संदेश है कि अब वे केवल एक मॉडल नहीं, बल्कि एक प्रेरणा हैं. कमल चीमा ने इस कवर के माध्यम से सिर्फ़ ब्रांड का नहीं, बल्कि खुद का नाम और व्यक्तित्व भी स्थापित किया है – एक ऐसा नाम जो आज के फैशन परिदृश्य में मजबूती से उभर रहा है.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *