IPL ऑक्शन-प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा 14.20-14.20 करोड़ में बिके
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें मंगलवार को अबु धाबी में चल रहे मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा। ग्रीन ने अपने ही देश के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्हें 2024 में KKR ने ही 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऋषभ पंत (27 करोड़) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
20 साल के प्रशांत वीर और 19 साल के कार्तिक शर्मा एक समान 14.20-14.20 करोड़ में बिके हैं। दोनों को CSK ने 30 लाख की बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा। प्रशांत उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि कार्तिक राजस्थान के हैं। इनके अलावा, जम्मू एंड कश्मीर के आकिब नबी डार को 8.40 करोड़ रुपए में में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।
तेज गेंदबाजों के सेट में कोलकाता ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (18 करोड़) को अपने साथ जोड़ा न्यूजीलैंड के जैकब डफी को RCB और एनरिक नॉर्त्या को LSG ने 2-2 करोड़ में खरीदा।
स्पिनर्स रवि बिश्नोई को RR ने 7.20 करोड़ में खरीदा। वेंकटेश अय्यर को RCB ने महज 7 करोड़ रुपए में खरीद लिया। उन्हें 2024 के मेगा ऑक्शन में KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा था।
ग्रीन को 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे कोलकाता ने भले ही कैमरन ग्रीन को 25.2 करोड़ में खरीदा है, ग्रीन को 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। 7.2 करोड़ रुपए BCCI के वेलफेयर फंड में जमा करा दिए जाएंगे। BCCI ने पिछले साल ही विदेशी खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन में 18 करोड़ रुपए की अपर लिमिट तय कर दी थी। ताकि विदेशी खिलाड़ी ज्यादा डिमांड का अनुचित फायदा न उठा पाएं।
सातवां सेट- अनकैप्ड ऑलराउंडर्स में 3 बिके
- 7वां सेट अनकैप्ड ऑलराउंडर्स का रहा। इसमें 10 प्लेयर्स थे। इनमें से 3 को खरीदा गया। जबकि 7 अनसोल्ड रहे।
- आकिब नबी डार को 8.40 करोड़ में DC ने, प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ CSK और शिवांग कुमार को 30 लाख SRH ने खरीदा।
- राजवर्धन हंगरगेकर (40 लाख), तनुष कोटियान (30 लाख), महिपाल लोमरोर (50 लाख), कमलेश नागरकोटी (30 लाख), विजय शंकर (30 लाख), सनवीर सिंह (30 लाख) और एडेन टॉम (30 लाख) अनसोल्ड रहे।
उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर को CSK ने 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा है। उन्होंने वे यूपी टी-20 लीग के एमर्जिंग प्लेयर रहे थे। 20 साल के प्रशांत ने 10 मैच में 155.34 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, गेंदबाजी में 8 विकेट भी झटके।
30 लाख रुपए की ब्रस प्राइस वाले आकिब नबी डार को 8.40 करोड़ रुपए में में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। पेस बॉलिंग ऑलराउंडर ने पिछले रणजी सीजन के 8 मैचों में 44 विकेट झटके थे।
छठे सेट के सभी प्लेयर्स अनसोल्ड
छठा सेट अनकैप्ड बैटर्स का था। ऐसे प्लेयर जो एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके हैं। इसमें 6 प्लेयर्स के नाम ऑक्शन पूल में लाए गए। इनमें से आर्या देसाई, यश धुल, अभिनव मनोहर, अनमोलप्रीत सिंह, अथर्व तायडे और अभिनव तेजराना अनसोल्ड रहे।
5वें सेट में 2 स्पिनर्स बिके, बिश्नोई को RR ने लिया
पांचवां सेट स्पिन गेंदबाजों का था। 5 प्लेयर्स के सेट में 2 खिलाड़ी ही बिके। रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा। जबकि, कैरेबियाई स्पिनर अकील हुसैन को CSK ने 2 करोड़ में अपने खेमे में शामिल किया। मुजीब उर रहमान, महीश तीक्ष्णा और राहुल चहर पर किसी ने बोली नहीं लगाई।
चौथा सेट- 3 तेज गेंदबाज ही बिके, 6 अनसोल्ड
फास्ट बॉलर्स के सेट में 9 प्लेयर्स के नाम पुकारे गए। इनमें से मथीशा पथिराना को 18 करोड़ में KKR जैकब डफी को RCB ने और एनरिक नॉर्त्या- LSF ने 2-2 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, फजलहक फारूकी, स्पेंसर जॉनसन, जेराल्ड कूट्जी, शिवम मावी, मैट हेनरी और आकाश दीप अनसोल्ड रहे।
तीसरा सेट- विकेटकीपर्स में बेयरेस्टो, गुरबाज अनसोल्ड रहे
- तीसरा सेट विकेटकीपर्स का रहा। इसमें 7 प्लेयर्स के नाम लिए गए। इनमें से 4 अनसोल्ड रहे। जबकि, 3 प्लेयर्स पर बिक गए।
- फिन एलन को 2 करोड़ में कोलकाता ने, बेन डकेट को 2 करोड़ में दिल्ली ने और क्विंटन डी कॉक को एक करोड़ में मुंबई ने खरीदा।
- जॉनी बेयरस्टो (एक करोड़), केएस भरत (75 लाख), रहमानुल्लाह गुरबाज (1.5 करोड़) और जेमी स्मिथ (2 करोड़) पर किसी ने बोली नहीं लगाई।
डकेट दिल्ली के साथ गए, बेस प्राइस 2 करोड़ में बिके
डी कॉक एक करोड़ रुपए में बिके, MI ने खरीदा
23 करोड़ के वेंकटेश 7 करोड़ में बिके, RCB ने खरीदा
डेविड मिलर 2 करोड़ में दिल्ली में शामिल
जेक फ्रेजर-मैकगर्क अनसोल्ड रहे

