google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित हुए आईआरएस दाताराम रेवाला

कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय सभागार केन्द्र जनपद रोड नई दिल्ली में आयोजित भीम सभागार में संत सदगुरु कबीर साहेब के 506 वें महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर सीजीएसटी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर दाताराम रेवाला को अंतरराष्ट्रीय कबीर कोहिनूर सम्मान प्रदान कर नवाजा गया। भारतीय राजस्व सेवा के आईआरएस अधिकारी रेवाला कोटपूतली बहरोड़ जिला क्षेत्र के ग्राम कंवरपुरा निवासी है।

उल्लेखनिय है दाताराम रेवाला हाल में कस्टम अधीक्षक के बतौर पद सूरत गुजरात में सेवा प्रदान कर रहे है। उनके द्वारा कोरोना काल में लोक डाउन जैसी विघ्न परिस्थियों के दौरान प्रागपुरा कस्बा में भी आर्थिक सहयोग राशि प्रदान कर प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किये गये। देश की राजधानी नई दिल्ली के 15 जनपथ रोड स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान कल्किधाम के संस्थापक कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा शिक्षा एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय योगदान देने के उपलक्ष्य में सदुरू कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू जायल नागौर कि ओर से प्रदान किया गया। आईआरएस रेवाला को कबीर कोहिनूर सम्मान प्रदान किये जाने से उनके परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी व्याप्त है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *