Religion

 सावन में नॉनवेज खाने से होता है अशुभ? लगता है पाप, जानें

Is eating Non veg prohibited in Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. सावन मास की शुरुआत इस वर्ष 11 जुलाई से हुई है और 9 अगस्त 2025 को श्रावण मास समाप्त हो जाएगा. सावन का महीना बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. यह महीना शंकर भगवान को समर्पित होता है. इस वर्ष सावन मास में चार सावन सोमवार पड़ रहे हैं. शिव भक्त पूरा श्रावण मास में शिव जी की भक्ति और पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं. नवरात्रि की ही तरह ये पूरा सावन मास बेहद पवित्र माना जाता है और व्रत के दौरान खानपान का खास ख्याल और सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है. व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में वैसी चीजें नहीं करना चाहिए, जो अशुभ और वर्जित मानी गई हैं. कई लोग सावन महीने में मांस-मछली का सेवन भी कर लेते हैं तो कुछ इससे पूरी तरह से दूरी बनाकर रहते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अगर कोई व्यक्ति सावन के महीने में मांस का सेवन करता है तो क्या उसे पाप चढ़ेगा?

सावन में कोई नॉनवेज खा ले तो क्या उसे पाप लगेगा?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी पूजा-व्रत के दौरान मांस-मदिरा का सेवन वर्जित माना गया है. चूंकि, सावन का महीना शिव जी को समर्पित है, इसलिए इस पूरे महीने पवित्रता और शुद्धता का ख्याल रखना चाहिए. पूजा-पाठ के दौरान तामसिक भोजन करना वर्जित होता है. इस तरह के भोजन आपके अंदर क्रोध, अज्ञानता, आलस्य ला सकते हैं. मांस-मछली भी एक तामसिक भोजन है. पूजा के दौरान जब कोई व्यक्ति नॉनवेज का सेवन करता है या जो लोग व्रत रखते हैं, उसके घर में भी ऐसा भोजन पकता है, तो पूजा करने वाले की भी इंद्रियों पर काबू नहीं रह पाती. इससे पूजा में रुकावट उत्पन्न हो सकती है.

सावन के महीने में मांस न खाने के पीछे कुछ वैज्ञानिक तर्क भी दिए जाते हैं. दरअसल, बारिश के दिनों में खानपान की चीजों में फंगस, बैक्टीरिया के लगने का रिस्क काफी हाई रहता है. ऐसे में इनका सेवन सही तरीके से पका कर या साफ करके न किया जाए तो आप बीमार पड़ सकते हैं. फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है. इस मौसम में मांस-मछली तेजी से खराब और सड़ते भी हैं. बारिश में पाचन शक्ति भी कमजोर हो जाती है, ऐसे में इन्हें जल्दी और आसानी से पचाना काफी मुश्किल हो जाता है. संभवत: इन्हीं कारणों से एक्सपर्ट भी सावन या बारिश के महीने में मांस-मछली के अधिक सेवन से बचने की सलाह देते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Umh News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *