google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

जयपुर : भीषण सड़क हादसा, बेकाबू डंपर ने मचाया कोहराम

Jaipur Road Accident Live: राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहा मंडी रोड (14 नंबर) पर सोमवार दोपहर को भयावह सड़क हादसा हो गया. ब्रेक फेल होने के चलते अनियंत्रित डंपर ने पहले एक कार को जोरदार टक्कर मारी, फिर पलटकर तीन अन्य गाड़ियों और 15-20 बाइक सवारों पर जा गिरा. हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15-20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कई लोग अभी भी मलबे में फंसे बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संज्ञान लिया और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को ग्रीन कॉरिडोर बनवाकर घायलों को SMS अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए. पुलिस, SDRF और मेडिकल टीमें राहत कार्य में जुटी हैं.

सुबह करीब 8 बजे लोहा मंडी रोड पर लोहे से लदा डंपर (RJ-14-GA-XXXX) तेज रफ्तार में आ रहा था. ड्राइवर ने ब्रेक लगाए, लेकिन फेल होने से डंपर पहले एक स्विफ्ट कार जिसपर 5 लोग सवार थे को टक्कर मारते हुए पलट गया. कार चकनाचूर हो गई और डंपर तीन अन्य वाहनों दो कारें और एक ऑटो पर जा गिरा. इससे चेन रिएक्शन हुआ और 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराईं. सड़क पर बाइक सवार और पैदल यात्री कुचले गए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर पलटते ही चीखें गूंज उठीं. लोहे की छड़ें बिखर गईं, कई बाइक सवार दब गए. मृतकों में कार सवार दो महिला सहित तीन लोग और चार बाइक सवार शामिल हैं. घायलों में ज्यादातर राहगीर और मजदूर हैं. हरमाड़ा थाना पुलिस ने तुरंत क्रेन, एंबुलेंस और कटर मशीन बुलाई. एसपी जयपुर अनिल कुमार और कलेक्टर गौरव अग्रवाल मौके पर पहुंचे. ट्रैफिक डायवर्ट कर मुख्य सड़कें विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया से सीकर रोड बंद की गई.

हरमाड़ा पुलिस और SDRF की 5 टीमें मलबा हटा रही हैं. अब तक 10 शव निकाले गए, जिन्हें SMS अस्पताल मोर्चरी भेजा गया. घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया, जहां 5 की हालत क्रिटिकल है.पुलिस ने डंपर ड्राइवर को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग और ब्रेक फेल मुख्य कारण माना जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *