News

सुल्तानपुर में जल निगम के इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या

Share News

सुल्तानपुर में दिनदहाड़े जल निगम के एक्सईएन (अधिशासी अभियंता) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे बदमाश घर में घुसे। एक्सईएन संतोष कुमार के मुंह पर टेप बांधा और ड्राइवर के सामने लाठी-डंडों से पीटकर भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही DM कृतिका ज्योत्सना, SP सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। पुलिस की पूछताछ में एक्सईएन संतोष कुमार के ड्राइवर संदीप ने बताया- बदमाशों ने साहब को बांधकर मारा है।

संतोष कुमार के भाई संजय की तहरीर पर पुलिस ने सहायक अभियंता (AE) अमित कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ठेकेदार का पेमेंट रोकने और काम की जांच करवाने से नाराज अमित कुमार ने मेरे भाई की हत्या की है।

इसी जगह पर एक्सईएन संतोष कुमार का शव मिला है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। एक्सईएन संतोष कुमार (35) बलिया के रहने वाले थे। उनके पिता प्रयागराज में रेलवे के अधिकारी हैं। परिवार कैंट में रेलवे कॉलोनी में रहता है। संतोष कुमार फरवरी, 2023 से सुल्तानपुर में तैनात थे। पत्नी ममता (37) NHAI में काम करती हैं। उनके दो बेटियां हैं।

संतोष कुमार विनोबापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में अकेले रहते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, तीन व्यक्ति सुबह गाड़ी से पहुंचे। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए। ड्राइवर संदीप ने बताया- मैं भी साहब के साथ ही रहता हूं। सुबह उठा तो AE (सहायक अभियंता) अमित कुमार और एक अन्य व्यक्ति घर के अंदर थे। मैं नीचे पहुंचा तो उन्होंने मुझे दही-जलेबी लाने के लिए भेज दिया। जब लौटा, तो देखा कि एक्सईएन साहब के मुंह पर टेप लगाकर हाथ-पैर बेल्ट से बांधकर AE उन्हें पीट रहे थे। उनके मुंह से खून बह रहा था।

ड्राइवर ने बताया- मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो उन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। उनके भागते ही मैंने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। मेरी आवाज सुनकर जल निगम दफ्तर से गार्ड और आसपास के लोग पहुंचे। एक्सईएन को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया- अधिशासी अभियंता संतोष कुमार का शव उनके कमरे में मिला है। उनके घरवालों को सूचना दी गई है। खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगा दी गई हैं। पूछताछ में विभागीय के AE अमित कुमार संलिप्तता की बात सामने आई है।

जिला अस्पताल पहुंचे जल निगम के सहायक अभियंता प्रवीण सिंह ने बताया- सुबह उनके पास ड्राइवर संदीप का फोन आया। उसने कहा कि साहब जल्दी आइए। कुछ लोगों ने साहब को मार दिया है। सीएमएस डॉ. एसके गोयल ने बताया कि डॉ. रविन्द्र और डॉ. अविनाश का पैनल पोस्टमॉर्टम कर रहा है। वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *