Dailynews

जम्मू-कश्मीर: लश्कर के आतंकियों ने पूर्व सैनिक के घर बरसाईं गोलियां

Share News
1 / 100

श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पूर्व सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी पत्नी व 13 वर्षीय भतीजी को घायल कर दिया. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. अब तक की जानकारी के अनुसार, पिस्तौल से लैस दो आतंकवादी जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर बीहीबाग में मंजूर अहमद वागे के घर पर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों पर गोलियां चला दीं.

पुलिस और सेना अधिकारियों द्वारा दर्ज किए गए शुरुआती बयानों के अनुसार, प्रादेशिक सेना के पूर्व सदस्य वागे को अपनी भतीजी को बचाने के प्रयास में कई गोलियां लग गईं. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने वागे के घर लौटते समय उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद तीनों घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां वागे की मौत हो गई.

पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है. वागे 2021 में प्रादेशिक सेना से रिटायर हुए थे. परिवार के सदस्यों ने कहा कि रियाटर होने के बाद वह पशुपालन का काम कर रहे थे. हमला सुरक्षाबलों द्वारा बीहीबाग स्थित कद्दर में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर फारूक अहमद भट समेत पांच आतंकवादियों को ढेर किए जाने के एक महीने से अधिक समय बाद हुआ है. उस मुठभेड़ के बाद दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन लगभग खत्म हो गया है.

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार का हमला पिछले वर्ष दिसंबर में हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकवादियों को ढेर करने का बदला हो सकता है. कुलगाम हमले की व्यापक निंदा हुई है तथा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हत्या पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की हत्या से मुझे गहरा दुख हुआ है. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं तथा उनकी घायल पत्नी व भतीजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस तरह की जघन्य हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए.” उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हमले की निंदा करते हुए वागे को श्रद्धांजलि दी और लोगों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़ा है. मैंने अधिकारियों को घायलों को सबसे बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

अपनी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने हमले की निंदा की. बुखारी ने कहा, “यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि आतंकवादियों ने कुलगाम के बीहीबाग इलाके में एक पूर्व सैन्यकर्मी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और उनकी पत्नी व रिश्तेदार घायल हो गए. हमलावरों ने उन पर बिलकुल नजदीक से गोलियां चलाईं.” उन्होंने कहा, “यह कायरतापूर्ण हमला अत्यंत निंदनीय है और मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां ​​अपराधियों को शीघ्र पकड़कर न्याय के कठघरे में खड़ा करेंगी.”

कुलगाम से विधायक और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एम. वाई. तारिगामी ने कहा, “बीहीबाग में प्रादेशिक सेना के पूर्व जवान मंजूर अहमद वागे की हत्या की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. अधिकारियों से आग्रह है कि वे घायलों का सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करें.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *