झांसी :10वीं के छात्र को मारे 23 थप्पड़
झांसी में दो लोगों ने 10वीं कक्षा के नाबालिग छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। दौड़ा-दौड़ाकर एक के बाद एक 23 थप्पड़ मारे। फिर कॉलर पकड़कर उसे स्कूटी पर बैठाकर ले गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना दो दिन पहले प्रेमनगर थाना क्षेत्र हुई है। बताया जा रहा है कि छात्र ने आरोपी की बेटी के साथ अभद्रता कर दी थी। इसी से नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया।
दो साथी साइकिल लेकर भागे पीड़ित छात्र की उम्र 15 साल है। 4 मिनट 14 सेकेंड के वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि वह अपने दो साथियों के साथ पैदल कोचिंग से लौट रहा है। पीठ पर बैग है। तभी सामने से अधेड़ उम्र का व्यक्ति व एक युवक स्कूटी से आते हैं। उसके पास स्कूटी रोकते हैं और कॉलर पकड़कर छात्र के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। यह देख छात्र के 2 साथी साइकिल लेकर भाग जाते हैं।
इसके बाद दोनों आरोपी छात्र को थप्पड़ मारने लगे। कभी एक गाल मारता है तो कभी दूसरे गाल पर। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। बाद में अधेड़ कॉलर पकड़कर छात्र को स्कूटी पर बैठाता है और फिर उसे लेकर चला जाता है। परिजनों की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
केस दर्ज कर जांच जारी सदर सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। छात्र ने एक लड़की से अभद्रता कर दी थी। इसलिए मारपीट की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।