Entertainment

जाह्नवी कपूर ने गीली साड़ी में द‍िखाया ‘मंदाक‍िनी’ वाला Bold अवतार

जाह्नवी कपूर अपनी फिल्‍म ‘होमबॉन्‍ड’ को लेकर कान्‍स फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में पहुंची हैं और इस दौरान एक्‍ट्रेस के एक से बढ़कर एक लुक सामने आ रहे हैं. पहले द‍िन गुलाबी लहंगा और अपनी फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग में बैकलेस गाउन में द‍िखी जाह्नवी का अब लेटेस्‍ट लुक सामने आया है, ज‍िसमें एक्‍ट्रेस बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं.

अपने लेटेस्‍ट लुक में जाह्रवी अपने अंदर की ‘मंदाक‍िनी’ को कान्‍स में द‍िखाती नजर आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि जाह्नवी कान्‍स में अपने फैशन का A गेम द‍िखाने की पूरी तैयारी के साथ गई हैं. जाह्नवी इस बार ‘मंदाक‍िनी’ वाले लुक में नजर आई हैं.

कुछ का दावा है कि जाह्नवी ने अपने इस लुक से मां श्रीदेवी को फिर से ट्र‍िब्‍यूट द‍िया है. वो श्रीदेवी के गाने ‘काटे नहीं कटते द‍िन ये रात…’ के अंदाज में द‍िख रही हैं. लेकिन जाह्नवी को इस सफेद साड़ी में देखकर आपको ‘राम तेरी गंगा मैली की’ झरने में नहाती मंदाक‍िनी जरूर याद आ जाएगी.

जाह्नवी कपूर ने इस सफेद साड़ी में समुद्र के किनारे से कुछ बेहद खूबसूरत तस्‍वीरें शेयर की हैं. ज‍िसमें वो इस वेट-लुक में नजर आ रही है. लेकिन यह कोई साधारण साड़ी नहीं थी, यह है Di Petsa द्वारा डिज़ाइन की गई एक फ्यूजन साड़ी, जो अपनी वेट ड्रैपरि के लिए जानी जाती है. एक्‍ट्रेस की यह साड़ी बेहद आकर्षक लग रही है, क्योंकि बहता हुआ कपड़ा उनके शरीर पर बहुत अच्छे से लिपटा हुआ था और गीला लुक पूरे लुक को काफी खूबसूरत बना रहा है.

इस साड़ी को एक ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ पेयर किया गया था, और पतला कपड़ा जाह्नवी के शरीर पर बटर की तरह बहता हुआ दिखा. एक्‍ट्रेस की पर्सनैलिटी और अंदाज ने इस लुक को और न‍िखार द‍िया है. रिया कपूर, जाह्नवी की कजिन, ने इस लुक को स्टाइल किया, और जाह्नवी इस वीडियो में सचमुच एक सपना जैसी नजर आ रही थीं. जाह्नवी कपूर ने इस खूबसूरत साड़ी के साथ एक पर्पल चोकर और एक इमरल्ड और डायमंड सेंट्रीपीस नेकलेस पहना है. उन्होंने इस नेकलेस के साथ इमरल्ड और डायमंड ईयररिंग्स भी पहने थे. ये जेवर Chopard के थे, जो कांस फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक पार्टनर भी हैं. उनके ग्लैम लुक की बात करें तो, एक्‍ट्रेस ने अपनी बेस को शानदार और ड्यूई रखा और हल्का आइशैडो, ग्लोइंग ब्लश, स्कलप्टेड गाल और न्यूड लिप शेड के साथ अपने लुक को पूरा किया.


Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *