Latest

शाही जामा मस्जिद में जुम्मा को अलविदा नमाज अदा की गई

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा कस्बा के मुख्य बाजार सीताराम मंदिर स्थित शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को आखिरी जुम्मा को अलविदा की नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज साहब मदरूम इस्लाम बरकाती ने काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी रमजान- उल- मुबारक को अलविदा कहने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हम सभी लोगों को सिर्फ रमजान-उल- मुबारक को अलविदा कहना है न कि नमाज को। उन्होंने कहा कि जिस तरह रमजान- उल- मुबारक के दौरान लोग खुदा की इबादत करने के साथ ही नमाज अदा करते थे। उसे जारी रखने की जरूरत है। साथ ही हर मुसलमान को जकात व फितरा निकाल कर गरीबों में तकसीम करनी चाहिए। सदर आमीन मंसुरीने कहा की रमजान का महीना खुदा का पसंदीदा व महबूब का महीना है। रमजान के महीने में रहमतों की बारिश होती है और जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस रात में लोगों को खुदा को ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए। इस दौरान बाबू तेली, महमूद लुहार, पूर्व सदर यासीन कुरेशी, मुबारीक लुहार, इस्लाम कुरेशी, हकीम लुहार, दाऊद खान, रीजवान कुरेशी, आशिफ खान, इमरान हुसैन, शेफ अली, इरफान कुरेशी आदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *