कन्नौज : बच्चों से भरी स्कूल वैन को डंपर ने उड़ाया, 13 मासूम घायल
कन्नौज में स्कूल वैन और डंपर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। वैन में कुल 25 लोग सवार थे। इनमें 13 बच्चे और ड्राइवर को मिलाकर कुल 14 लोग घायल हो गए। ड्राइवर समेत 11 लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 की हालत गंभीर है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन पलट गई। वैन से धुएं का गुबार निकलने लगा। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। वैन से बच्चों और ड्राइवर को बाहर निकाला। रास्ते से गुजर रहे कांवड़ियों ने डंपर चालक को दौड़ाकर पत्थर मारे। लेकिन वह मौके से भाग निकला।
घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे इब्राहिमपुर पुलिया के पास की है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि वैन का ड्राइवर रॉन्ग साइड से बच्चों को लेकर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसमें टक्कर मार दी। एमएसए एजुकेशन सेंटर, सरदापुर (सौरिख) स्कूल वैन का ड्राइवर सोमवार सुबह बच्चों को लेकर जा रहा था। वह उल्टी दिशा में गाड़ी चला रहा था। वैन में ड्राइवर को मिलाकर 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। करीब 9 बजे वैन जैसे ही छिबरामऊ के इब्राहिमपुर पुलिया के पास पहुंची। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।
डंपर से टकराने के बाद वैन पलट गई। वहीं डंपर भी करीब 10 मीटर की दूरी पर जाकर रुक गया। डंपर का चालक फरार हो गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास की दुकान में मौजूद लोग मदद को पहुंचे। वैन में फंसे ड्राइवर और बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर सौरिख और छिबरामऊ पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर और 14 घायल बच्चों को 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 11 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं 3 बच्चों का इलाज छिबरामऊ सीएचसी में चल रहा है। पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
घायलों में अर्नव राजपूत, नैंसी, सूर्यांश, अवि, अनुज प्रताप, आर्यन, शिवांगी, शिल्पी, मुरली, खुशी, शिफा, वर्षा, उपासना और तुलसीपुर निवासी ड्राइवर रामू सिंह शामिल हैं। ड्राइवर की स्थिति सबसे गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई है।
एक्सीडेंट के बाद स्कूल वैन से धुआं निकलता देख वहां से गुजर रहा कांवड़ियों का जत्था दौड़कर पहुंचा। कांवड़ियों ने धुएं के बीच से वैन में फंसे ड्राइवर और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि वैन में आग लगने से पहले ही सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया।
वैन में सवार कक्षा-3 के छात्र रूपांशु ने बताया- हम लोग सुबह स्कूल जा रहे थे। ड्राइवर अंकल रॉन्ग साइड से कार चला रहे थे। इब्राहिमपुर पुलिया के पास एक आदमी आया तो अंकल ने बीच रोड में गाड़ी रोककर उससे बात करने लगे। तभी सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी।