google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

Kannauj I-T Raid: कन्नौज के इत्र कारोबारी भाई निकले ‘धनकुबेर’, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन

कन्नौज. कन्नौज में बुधवार को एक बड़े कारोबारी के कई ठिकानों पर जीएसटी और आईटी विभाग ने संयुक्त छापेमारी की. मशहूर इत्र कारोबारी चंद्रबली एंड संस के ठिकानों पर करीब 7 टीमों ने यह छापा मारा।  सूत्रों के अनुसार, टैक्स में हेरफेर की आशंका के चलते यह जांच की जा रही है. 24 घंटे बाद भी रेड जारी है. बताया जा रहा है कि टीम को भारी संख्या में कैश मिला है, जिसकी गिनती के लिए  गुरुवार को नोट गिनने की मशीन को मंगाया गया है.

बता दें कि चंद्रबली एंड संस के कन्नौज जिले में कई कोल्डस्टोरेज, इंटर कॉलेज, इत्र कारखाने, बाइक एजेंसी और होटल हैं. सुबह जब सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर स्थित हरे फाटक के नाम से मशहूर चंद्रबली की कोठी के सामने भारत सरकार लिखी तीन गाड़ियां रुकीं, तो नगर में छापेमारी की खबर तेजी से फैल गई. चंद्रबली एंड संस में कई हिस्सेदार हैं, जिनमें से कुछ भाजपा से जुड़े हैं और कुछ सपा से.  अखिलेश यादव हों या मंत्री असीम अरुण, दोनों दलों के दिग्गज नेताओं तक चंद्रबली एंड संस के हिस्सेदारों की पहुंच है. सभी मिलकर अपने पुश्तैनी कारोबार को देखते हैं.

बता दें कि चंद्रबली एंड संस और आशा ग्रुप का संचालन छह भाई मिलकर करते हैं. इत्र कारोबारी सुबोध दीक्षित, उनके भाई अतुल, विपिन, मनोज, श्याम दीक्षित और राम दीक्षित के अपने बाबा पंडित चंद्रबली दीक्षित के नाम से चंद्रबली एंड संस और मां आशा दीक्षित के नाम से इत्र कारखाना, होटल, कोल्ड स्टोरेज, बाइक एजेंसी और कॉलेज समेत कई प्रतिष्ठान हैं. यह ग्रुप शहर में काफी प्रतिष्ठित माना जाता है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *