कन्नौज : प्रेमी ने प्रेमिका के बेटे को बंधक बनाया; बोला- उसे बुलाकर लाओ
कन्नौज में सिरफिरे प्रेमी ने तमंचे की नोक पर प्रेमिका के बच्चे को बंधक बना लिया। वह प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ा है। सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं। अफसर आरोपी को समझाने में लगे हैं।
युवक ने तमंचे को अपने कनपटी पर लगा रखा है। उसका कहना है, मैंने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली है। वह उसके ही साथ रहना चाहता है। उसके बगल में बैठा बच्चा सहमा हुआ है। युवक खुद को मारने की धमकी दे रहा है। पुलिसवाले भी कमरे में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
बच्चे की मां और परिजन घर के बाहर बिलख रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी उन्हें संभलाने में जुटी हैं। मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का है।
काशीराम कालोनी में अर्चना परिवार के साथ रहती है। उसके तीन बच्चे हैं। पति संजय की दो साल पहले मौत हो चुकी है। अर्चना प्राइवेट नौकरी करती है।
नौकरी के दौरान अर्चना की मुलाकात तालग्राम थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी दीपू चक से हुई। दीपू भी प्राइवेट नौकरी करता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दीपू अपना ज्यादातर समय अर्चना के घर बिताने लगा।
लेकिन, अर्चना के बच्चों को दीपू पसंद नहीं था। वह मां के अफेयर का विरोध करने लगे। मामला बिगड़ता देख दीपू ने शादी करने की ठान ली। 4 महीने पहले दीपू और अर्चना ने कोर्ट मैरिज कर ली। इधर, पिछले 8 या 10 दिनों से जब दीपू उसके घर आता तो अर्चना बहाना करके कहीं चली जाती।
दीपू ने उसके बारे में जानकारी करनी चाही, लेकिन कोई सही जानकारी नहीं मिल सकी। उसे शंका हुई कि महिला किसी अन्य व्यक्ति के पास रहने लगी है तो आग बबूला हो गया। गुस्से में शुक्रवार की दोपहर में दीपू कांशीराम कालोनी में अर्चना के घर पहुंच गया। बच्चों को तमंचा दिखाकर धमकाने लगा। इसी बीच महिला की बेटी किसी तरह कमरे से बाहर निकल आई और उसने शोर मचा दिया। जिससे वहां भीड़ लग गई।
कुछ देर में पुलिस टीम भी कालोनी पहुंच गई। बच्चों को सुरक्षित छुड़ाने के प्रयास करने लगी। दीपू अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ा है। पुलिस ने अर्चना से फोन पर उससे बात की और घर आने के लिए। हालांकि कुछ देर बाद महिला का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा।