कानपुर : सलवार-सूट में घूम रहे युवक को चोर समझकर पीटा
कानपुर में सलवार सूट पहनकर घरों की रेकी कर रहे शातिर चोर को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे बांधकर जमकर पीटा। करीब 1Km तक उसे घुमाया। शुक्रवार सुबह सूचना के बाद पहुंची पुलिस शातिर को लोगों से छुड़ाया। उसके साथ दो महिलाएं और एक बच्चा भी पकड़ा गया है। रावतपुर थाना क्षेत्र का है।
रावतपुर के मसवानपुर में लोगों ने शुक्रवार सुबह 9 बजे एक युवती को सलवार सूट में देखा। वह 2 महिलाओं के साथ घूम रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- युवती अपने साथ की दो महिलाओं के साथ घरों की ओर जा रही थी। युवती ने ब्लैक कलर का डिजाइनदार कुर्ता और ग्रीन कलर की सलवार भी पहनी थी। इस दौरान युवती ने दुपट्टे से अपने मुंह को ढंक रखा था।
वह घरों के दरवाजे खटखटा रहे थे और जो दरवाजा बंद था वहां से निकल जा रहे थे। अगर कोई निकल रहा था तो कुछ खाने पीने की एक्टिंग करने लग रहे थे। जब तीनों गली में घूम रहे थे तो लोगों को युवती की चाल कुछ संदिग्ध लगी। इस दौरान भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनसे नाम पता पूछने लगे। इतने में तीनों सकपका गए। जब लोगों ने युवती से दुपट्टा हटाने को कहा तो उसने कहा- मैं नहीं हटाउंगी।
लोगों के धमकाने के बाद युवती ने जब दुपट्टा हटाया तो अंदर मूंछ वाला आदमी था। इसके बाद लोगों को पारा चढ़ गया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में 50 से अधिक लोग इकट्ठा हो गए। उसे पीटते हुए करीब 1 Km तक घुमाया।