कानपुर : ट्रेन के आगे कूदा BBA स्टूडेंट, बोला- लव यू
कानपुर, इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट कर कानपुर के BBA स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। उसका कटा हुआ शव बुधवार सुबह गुरुदेव-अवधपुरी क्रॉसिंग के बीच पड़ा मिला। मंगलवार देर रात छात्र ने यह वीडियो पोस्ट किया था। इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
मृतक छात्र की पहचान कल्याणपुर के बारा सिरोही निवासी वरुण सिंह यादव (19) के रूप में हुई है। वरुण के पिता अंजेंद्र सिंह यादव किसान हैं। अंजेंद्र ने बताया- मेरे दो बेटे और एक बेटी में वरुण दूसरे नंबर का था। बड़ा बेटा आदित्य और सबसे छोटी बेटी अपर्णा है। पत्नी किरन की 14 साल पहले मौत हो चुकी है।
वहीं, भाई आदित्य ने बताया- वरुण छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) से BBA सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। वह मंगलवार की शाम को घर आया। इसके थोड़ी देर बाद रात करीब 8 बजे फास्ट फूड खाने की बात कहकर निकला था। वरुण ने रात करीब 10.40 बजे इंस्टाग्राम पर सुसाइड करने की बात कहते हुए वीडियो अपलोड किया। इसमें वह बोल रहा था कि ये मेरी जिंदगी का आखिरी वीडियो है। मैंने बहुत गलतियां की हैं। मैं अपनी जिंदगी से ऊब चुका हूं। वीडियो अपलोड होते ही परिजनों ने कल्याणपुर पुलिस को इसकी सूचना दी।
ADCP वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया- छात्र की आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। बुधवार सुबह 7.45 बजे घर से करीब 3 किमी दूर कल्याणपुर में रेलवे ट्रैक के पिलर नंबर-124 के पास वरुण का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

