कानपुर : शौच के लिए गई लड़की से चार युवकों ने किया दुष्कर्म
कानपुर में शौच के लिए गई 14 साल की लड़की से गांव के ही चार लड़कों ने गैंगरेप किया। बदहवास हालत में घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को मामले की जानकारी दी।
जिसके बाद वह लोग थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। गुरुवार शाम पीड़िता के घर पहुंचे डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने परिजनों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हम लोगों को 24 घंटे से बेटी से मिलने नहीं दिया। पुलिस लगातार मामला दबाती रही। पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप है। परिजनों ने कहा कि पहले तो पुलिस उन्हें 8 घंटे तक थाने में बैठाए रखा। फिर मेडिकल के नाम पर ककवन से लेकर कानपुर तक 4 घंटे तक घुमाते रहे।
ककवन के एक गांव निवासी दलित किसान की 14 वर्षीय बुधवार रात शौच के खेतों की तरफ़ गई थी।देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी।
किंतु उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका था। परिजनों के अनुसार किशोरी देर रात बदहवास स्थिति में वापस घर लौटी और रोते हुए आपबीती बताई,कि वह खेत पर पहुंची थी।
तभी वहां पहले से मौजूद गांव के दीपू,रविंद्र यादव,अरुण उर्फ भोला और इक्कू यादव ने उसे दबोच लिया और खींचते हुए उसे रजबहे के पास खेत में खड़े पीपल के पेड़ के नीचे ले गए।
वहां उन लोगों ने उसके कपड़े फाड़ दिए।अरुण और निक्कू ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए और रविंद्र व दीपू ने दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पीड़िता सहित जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की बजाय उन्हें कार्रवाई के नाम पर 8 घंटे तक थाने में बैठाए रखा। देर रात मुकदमा दर्ज किया।
बेटी का मेडिकल ककवन में कराकर शिवराजपुर ले गए और कल्याणपुर तक चक्कर कटवाते रहे।उन्होंने बेटी के बयान बदलवाने के प्रयास और आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने के भी आरोप लगाए।
घटना के बाद एडीसीपी कपिल देव सिंह ने मेडिकल के दौरान सीएचसी पहुंचकर पीड़िता से हालचाल लिया और एसीपी से घटना की जानकारी ली।
एसीपी अमरनाथ यादव के अनुसार परिजनों की तहरीर के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म,एससी एसटी,पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।