google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

कानपुर : L&T कंपनी के गोदाम में भीषण आग

कानपुर के पनकी में शुक्रवार रात आग लग गई। यह आग मेट्रो ट्रैक बनाने वाली L&T कंपनी के बड़े गोदाम में लगी। घटना रात 9:20 बजे की है। गोदाम में मोबिल आयल, केमिकल, कपड़ा, प्लास्टिक और लोहे का सामान भरा था। सब जलकर राख हो गया।

लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर से दिख रहीं थी। 1 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार नजर आ रहा था। सूचना पर दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 35 से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने में जुटे। जिसके बाद करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग पर पूरी तरह काबू पाने में 100 गाड़ियों से 3 लाख लीटर से ज्यादा पानी लगा। राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक, आग से करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

पनकी पड़ाव पर रोहित बाजपेई के घर के पिछले हिस्से में एल एंड टी कंपनी का स्टाक यार्ड है। कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि स्टाक यार्ड में प्लास्टिक के बुश और मेट्रो ट्रैक के नीचे बिछाने वाला सामान रखा था।

शुक्रवार रात करीब नौ बजे स्टाक यार्ड में रखे प्लास्टिक व मोबिल आयल में आग लग गई। जिस वक्त आग लगी, उस समय गोदाम बंद था। अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आग लगने के बाद सबसे पहले गोदाम के ऊपरी हिस्से में लपटें उठीं, फिर देखते ही देखते पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया।

गोदाम खुला और फैला हुआ था, ऊपर से अंदर ज्वलनशील सामग्री खासकर प्लास्टिक स्क्रैप, केमिकल और तेल के चलते आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। मौके पर मौजूद फायर कर्मियों ने जैसे-तैसे आग को घेरा, लेकिन हर कोने तक पहुंचने में समय लग गया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *