News

कानपुर : भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव

कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। GIC ग्राउंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पोलिंग सेंटर पर पहुंच गए। उन्होंने अंगुली दिखाते हुए पुलिस अधिकारी से कहा- एसीपी साहब ये ठीक नहीं हो रहा है। इसके बाद वह पोलिंग बूथ पर गए।

यहां से लौटने के बाद सुरेश अवस्थी अपने समर्थकों के साथ अधिकारियों से बहस करते दिखाई दिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा- सपा के गुंडे हमारे एजेंट को धक्का मारकर निकाल रहे हैं। आप लोग सिर्फ देख रहे हैं।

इस दौरान उनकी गाड़ी पर किसी ने पत्थर भी फेंका। हालांकि, गाड़ी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, ग्वालटोली, नाला रोड समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों ने हंगामा किया।

सपा प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा- हमारे बूथ एजेंट को मारा गया है। उसकी तबीयत से पिटाई की गई है। बूट-बूट मारा गया है। भाजपा को हारने का डर है, अगर ऐसा ही था तो चुनाव क्यों करवा रहे हैं।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *