कानपुर : ट्यूशन टीचर ने डांटा तो छात्र 9वीं मंजिल से कूदा..
कानपुर में 8वीं के छात्र ने 9वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। परिवार का कहना है कि ट्यूशन टीचर ने 14 साल के बेटे को होमवर्क दिया था, लेकिन उसने पूरा नहीं किया। इस पर टीचर ने उसे डांट दिया। गुस्से में वह कमरे में गया और बालकनी से कूद गया। परिवार उसे अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई।
हालांकि, मां ने आरोप लगाया कि बेटे ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि ससुराल वालों ने उसे फेंका है। मेरे पति बच्चे को टॉर्चर करते थे। मुझसे मिलने नहीं देते थे। जब बेटा मुझसे मिलने की बात करता, तो उसे कमरे में बंद कर पीटते थे। वह इतना कमजोर नहीं था कि डिप्रेशन में चला जाए और ऐसा कदम उठा ले।
बच्चे के मां-पिता के बीच कोर्ट में तलाक और घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है। मां 4 साल से कल्याणपुर स्थित अपने मायके में बच्ची के साथ रहती है। बेटा प्रखर पिता और दादा-दादी के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के NRI सिटी के टावर नंबर तीन में रहता था। घटना नवाबगंज थाने क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुई।
घरवालों का कहना है कि बेटा प्रखर कल स्कूल गया था। दोपहर में घर लौटा। मंगलवार शाम 5:30 बजे ट्यूशन टीचर घर पहुंचीं। इस दौरान होमवर्क पूरा नहीं होने पर ट्यूशन टीचर ने दादी से शिकायत की। इस पर दादी सुमनलता ने कहा कि वह तो लैपटॉप पर खेल रहा था। इसके बाद प्रखर अपने कमरे में चला गया।
ट्यूशन टीचर और दादी ने सोचा कि वह गुस्से में कमरे में गया है, लेकिन उसने 9वीं मंजिल पर अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे कूदकर जान दे दी। इसके बाद दादा एडवोकेट राज किशोर त्रिवेदी, वकील पिता सुधांशु त्रिवेदी और ट्यूशन टीचर दौड़कर नीचे पहुंचे। लहूलुहान प्रखर को सिंहपुर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मां बोस्की त्रिपाठी ने बताया कि मेरा बेटा प्रखर पति एडवोकेट सुधांशु त्रिवेदी के साथ रहता था। पति को शराब की लत है। वह नशे में धुत होकर लंबे समय से मारपीट करते थे। इसलिए मैंने उनसे अलग रहने का फैसला किया। कोर्ट में तलाक और घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है।
मैं 4 साल से कल्याणपुर स्थित अपने मायके में छोटी बच्ची के साथ रहती हूं। कोर्ट के आदेश पर महीने में एक बार बेटे से मिलने की अनुमति है। इसके बावजूद पति मुझे मेरे बेटे से नहीं मिलने देते थे और मेरे खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते थे।
मुलाकात के दौरान प्रखर ने मुझे बताया था कि पापा मुझे मारते हैं और किसी को न बताने की धमकी देते थे। इससे मैं परेशान रहती थी। जब मेरे बेटे ने कहा कि वह मां के पास रहना चाहता है, तो मेरे पति ने उसे कमरे में बंद कर पीटा। मंगलवार रात 8 बजे मेरे पास ससुर का फोन आया। उन्होंने कहा-प्रखर ने सुसाइड कर लिया। मेरे बेटे ने सुसाइड नहीं किया, उसकी हत्या की गई है।
नवाबगंज इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि बच्चे की मां ने ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं। दादी, बाबा और ट्यूशन टीचर से पूछताछ में होमवर्क न पूरा करने पर डांटने से नाराज होकर सुसाइड की बात सामने आई है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

