कानपुर : शराब पार्टी में दोस्तों ने पीटा, युवक होटल से कूदा
कानपुर में होटल की पहली मंजिल से कूदकर युवक ने सुसाइड कर लिया। वह रात 12 बजे अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। शराब पीने के बाद दोस्तों में मारपीट शुरू हो गई।
युवक अंडरवियर और बनियान में गुरुवार रात 3 बजे खिड़की से कूद गया। दोस्तों ने उसको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र का है।
परिजनों का कहना है कि युवक के दो दोस्त रात में घर से बुलाकर ले गए। होटल में उसे शराब पिलाई। इसके बाद मारपीट कर होटल की खिड़की से नीचे फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
खाड़ेपुर निवासी नरेंद्र गौतम का बड़ा बेटा शिवा गौतम (22) बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। भाई अवनीश ने बताया कि 6 महीने पहले शिवा का इलाके के सौरभ से विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर सौरभ रंजिश रख रहा था।
आरोप है कि 24 अप्रैल को शिवा का दोस्त अनुराग गुरुवार रात में घर पहुंचा, उसके साथ सौरभ भी था। दोनों शिवा को अपने साथ ले गए और घंटाघर के द ड्रीम इन होटल में शराब पिलाई। फिर पहली मंजिल से नीचे फेंक कर हत्या कर दी। शिवा को दोस्तों और होटल वाले ने ही हैलट में एडमिट कराया था।
शिव के फुफेरे के बेटे सौरभ ने बताया कि होटल स्टाफ ने मुझे फोन करके घटना के बारे में जानकारी दी। मैं होटल पहुंचा तो कर्मचारियों ने कहा कि शिवा दो दोस्तों के साथ रात करीब 12 बजे होटल पहुंचा था। तीनों ने शराब पी। देर रात तीनों दोस्तों में झगड़ा हो रहा था। दो दोस्त शिवा को मार रहे थे। होटल के कर्मचारियों ने तीनों को छुड़ाया। कमरे में सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा हुआ था। खिड़की टूटी हुई थी।
शिवा ने कहा- सीसीटीवी में होटल के अंदर जाते हुए और खिड़की से गिरते हुए शिवा दिख रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों दोस्तों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि 24 अप्रैल की रात 12 बजे तीनों दोस्त होटल में पहुंचे थे। यहां पर करीब 3 बजे तीनों के बीच विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। होटल के कर्मचारियों ने शिवा को रोका और तोड़फोड़ का हर्जाना भरने के लिए दबाव बना रहे थे। इसी दौरान वह रात 3:10 बजे कमरे की खिड़की से नीचे कूद गया।
वीडियो बना रहा व्यक्ति कूदने के बाद नीचे भागकर पहुंचा तो देखा कि शिवा जमीन पर गंभीर हालत में पड़ा था, उसके मुंह, नाक और कान से खून निकल रहा था। दोस्तों और होटल कर्मचारियों ने गंभीर रूप से घायल शिवा को हैलट में एडमिट कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान होटल कर्मचारियों ने एक वीडियो सौंपा है। जिसमें शिवा कमरे की खिड़की से बाहर कूदता दिख रहा है।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के साथ होटल आए दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आखिर इतनी रात में होटल आने और रुकने का मकसद क्या था। क्या साजिश के तहत ही शिवा को होटल लाया गया था।
लोकल के होने के बाद भी होटल में रुकने की जरूरत क्यों पड़ गई।